एक पगड़ी रस्म ऐसी भी, भराए संकल्प पत्र

पिता की मृत्यु के उपरांत बेटे ने कराया नेत्रदान
पगड़ी रस्म के दौरान काउंटर बैनर लगाकर संकल्प पत्र भराकर लोगों को दी नेत्रदान की प्रेरणा
शामगढ़ ।जी हां हम बात कर रहे हैं शामगढ़ में हुवे एक अभिनव प्रयास की नगर में कुछ दिन पूर्व शिक्षक नरेंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल जी चौधरी की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र नरेंद्र चौधरी ने परिवार के सहमति से नेत्रदान करवाया
शिक्षक नरेंद्र चौधरी नेत्रदान एवं रक्तदान की सेवाओं को भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के साथ जुड़कर लोगों को प्रेरणा भी देते हैं और समय-समय पर रक्तदान भी करते हैं
इसी से प्रभावित होकर उनके पिताजी के नेत्रदान के पश्चात पगड़ी की रस्म में उन्होंने अभिनव प्रयास करते हुए एक काउंटर लगवाया जिसमें नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा को लेकर नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाये गए।कुल 150 नेत्रदान संकल्प पत्र अभी तक भरवाये जा चुके हैं
आज लगभग 20 लोगों ने आगे जाकर नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे और अपने परिवार जनों को भी नेत्रदान की प्रेरणा के लिए आगे लायें।
आपको जानकर खुशी होगी कि शामगढ़ में भारत विकास परिषद नविन अभिनव प्रयोग करते हुए नेत्रदान के क्षेत्र में काफी प्रयासरत है इस वर्ष 18 नेत्रदान भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ ने करवाए हैं शामगढ़ में नेत्रदान के प्रति जागरूकता आ रही है लोग अपने परिजनों की मृत्यु के पश्चात भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के माध्यम से नेत्रदान करवा रहे हैं
स्वयं मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता सुवासरा विधानसभा विधायक हरदीप सिंह डग एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव सार्वजनिक मंचों से हमेशा भारत विकास परिषद के क्रियाकलापों की प्रशंसा भी करते हैं