अपराधभोपालमध्यप्रदेश

भोपाल में ब्रांडेड बोतलों में बेच रहे थे नकली शराब, आबकारी विभाग ने 4 आरोपियों को पकड़ा

 

भोपाल। राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में नकली और सस्ती शराब को जब्त किया है. इस सस्ती शराब को आरोपी महंगी और ब्रांडेड बोतलों में भर कर बेच रहे थे. आरोपियों के पास आबकारी विभाग ने महंगी शराब की ब्रांडेड बोतलें भी बरामद की हैं. ये लोग कबाड़ियों से शराब के महेंग ब्रांड्स की बोतलें लाते थे और उनमें खराब क्वालिटी की शराब भरकर महंगे में बेचते थे.

पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपियों को पकड़ा

आबकारी विभाग को कई दिनों से नकली शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने को लेकर शिकायत मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने अपने सूत्रों के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने खुद ग्राहक बनकर शराब खरीदने की बात कही. इसके बाद जैसे ही पुलिस को आरोपियों के ठिकाने का पता चला पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

कार में मिली 3 लाख की शराब

आबकारी विभाग ने सूचना के बाद जांच करने पर एक i20 कार से भारी मात्रा में शराब की बोतल मिली. इसकी कीमत करीब 275000 बताई जा रही है. आबकारी विभाग ने प्रीमियम स्कॉच की बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेचने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 3 लाख रुपये की महंगी स्कॉच की बोतलें जब्त की गईं हैं. ये स्कॉच की बोतल जानी वॉकर गोल्ड लेबल, डबल ब्लैक जानी वॉकर, इंद्री, सिंगल माल्ट, ग्लैन लैविट शामिल है. इन लोगों ने ज्यादातर कॉलेड स्टूडेंट्स को अपने झांसे में लिया है. ऐसे छात्र जो बाहर से आकर रह रहे हैं उन लोगों ब्रांड की शराब सस्ते में देने को लेकर फंसाते थे.

पुलिस को गिरोह में और लोगों के शामिल होने का शक

पुलिस को मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों के अलावा और भी आरोपियों के इस गिरोह में शामिल होने की संभावना है. अब यह देखना होगा कि आबकारी विभाग की टीम इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड गजेंद्र को कब तक गिरफ्तार करती है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अधिकतर कॉलेज के आसपास और हाई प्रोफाइल लोग जो ऑनलाइन आर्डर पर शराब की बोतल मंगाते थे उन्हें ये नकली और सस्ती शराब बेचते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}