
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र का नाम किया रोशन ,ताल नगर के नवीन पांचाल एवं आक्याकला के संजय पाटीदार ने पास की सीए की परीक्षा
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल नगर के गोपाल पाँचाल के पुत्र नवीन जी पांचाल इसी प्रकार ग्राम आक्याकंला संजय पाटीदार ने अपनी कडी मेहनत व पूर्ण विश्वास के साथ आज CA की फाइनल परिक्षा उत्तीर्ण कर समाज को व अपने परिवार को गौरवान्वित किया उनके माता पिता सहित पुरे क्षेत्र का नाम रोशन किया नवीन पाँचाल व संजय पाटीदार के उज्वल भविष्य की कामना है ।दशरथ पांचाल बाबूलाल पांचाल मंत्री दिनेश जी पांचाल अध्यापक और प्रदीप पांचाल सहायक सचिव ने नवीन के संजय पाटीदार के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की ओर सभी परिवार जन इष्ट मित्रों ने बधाई दी।