पार्षद श्रीमती पोरवाल ने उपस्थित होकर कराया चैंबर रिपेयरिंग व सड़क सुधारवाई

बरसात में भरता था पानी नीमच इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत लंबे समय से चेंबर टूटे-फूटे पड़े थे जिन्हें विगत दिनों मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ द्वारा वार्ड भ्रमण के दौरान पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने चैंबरों को तत्काल सुधारने को कहा सड़क निर्माण में ढलान सही नहीं होने से पानी भरा जाता है जिससे ठीक करने के लिए भी कहा गया जिस पर तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग लोन निर्माण विभाग के इंजीनियर को निर्देशित किया की टूटे-फूटे पड़े जिन पर ढक्कन नहीं है उन चैंबरों को तत्काल ठीक कराया जाए एवं मुझे तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिस पर लोग निर्माण विभाग की टीम ने चेंबर रिपेयरिंग एवं खुले पड़े चेम्बर्स पर पट्टी डलवाना सड़क निर्माण में की गई ढलान सही कर कर पानी की निकासी करना इस साल में छोटी पुलिया निर्माण करना आज स्वयं वार्ड पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने उपस्थित रहकर उक्त कार्य कराया है श्रीमती पोरवाल की सक्रियता को देखकर वार्ड वासी उनके कायल है सरल सहज उपलब्ध रहने वाली श्रीमती पोरवाल हर छोटे-बड़े काम में सहज उपलब्ध रहती है 2 वर्ष में इंदिरा नगर वासियों को अनेक सौगात प्रदान कर चुकी है सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में इंटरलॉक टाइल्स हम बच्चों के झूले चकरी लगने से सभी क्षेत्र वीडियो में अपार हर्ष है।