भाविप ने 62 वां स्थापना मनाया, पौधारोपण किया एवं जंगल में सीट्स बॉल रोपी

शामगढ़- भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ द्वारा 10 जुलाई को परिषद का 62वा स्थापना दिवस शामगढ़ के निपानिया ग्राम के अंतर्गत वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण करके मनाया
परिषद के सचिव पलाश चौधरी ने बताया कि आज पूरे देश में भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है
इसी कड़ी में शामगढ़ शाखा द्वारा भी निपानिया में वन विभाग के सौजन्य से 101पौधो का रोपण किया गया एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली गई
इस अवसर पर भारत विकास परिषद स्थापना दिवस के प्रभारी मनोज जैन विनोद काला महेश सेठिया मुकेश दानगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया कोषाध्यक्ष दीपक मुजावदिया प्रमोद गुजराती फॉरेस्ट ऑफिसर पंकज फरक्या महिला प्रमुख प्रियंका चौहानमधु जैन बिना जैन डॉ अजय चौहान अमित हरदे महेंद्र सोनी धीरज डपकरा दीपक सेठिया अर्पित जैन दिलीप काला सांवरिया मंडवारिया कविता गुप्ता रुचि उदिया श्वेता डपकरा आशु फरक्या सहित निपानिया ग्राम के सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।