एक पेड़ मां के नाम अफजलपुर में थाना परिसर में पौधारोपण हुआ

थाना प्रभारी बोले; बड़ा करने की जिम्मेदारी भी हमारी है।
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया) पर्यावरण का संतुलन, भरपूर ऑक्सीजन मिले एवं अच्छी बारिश हो। उसके लिए पेड़ पौधे होना जरूरी है। सभी को प्रकृति के संतुलन के लिए एक-एक पौधा लगाना जरूरी है। धरती माता को हरी भरी रखने के लिए एक पौधा जरूर लगाए। एवं उसकी बाद बड़ा करने की जिम्मेदारी निभाए। यह बात अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सिनम ने एक पेड़ मां के नाम, पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कही।
थाना परिसर में आम, सीताफल, अमरूद, खजूर, बरगद सहित अन्य प्रकार के पौधे लगाए। थाना स्टाफ द्वारा एक-एक पौधा रोपण कर उसे बड़ा करने की जिम्मेदारी ली।
थाना प्रभारी ने कहा: पौधे लगाने के साथ ही जब तक वह बड़ा ना हो। तब तक धरती माता एवं प्रकृति के साथ अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो सकती। इसलिए सभी इन पौधों को समय-समय पर पानी देकर बड़ा करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के दौरान अफजलपुर थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाफ व कोटवार, सहित स्थानीय नागरिक एवं अन्य मौजूद रहे।