समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 जुलाई 2024

=========================
जिले में सभी त्यौहारों पर शांति एवं सदभाव की परम्परा कायम रहे–कलेक्टर श्री जैन
कलेक्टर एवं एस.पी.की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 10 जुलाई 2024, जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व यथा 17 जुलाई 2024 को मोहर्रम पर्व, 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 7 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी, 14 सितम्बर को डोल ग्यारस, 16 सितम्बर मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितम्बर 2024 को अनंत चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाना है। उक्त सभी त्यौहारो को शांति एवं सदभाव के साथ सौहार्द्रपूर्ण मनाएं जाने की परम्परा कायम रहे। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में कही। यह बैठक बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, एसडीएम, सहित समिति के सभी सदस्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए,कि उक्त त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, नगर के मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई, गढढों की मरम्मत व मुरम डालकर भराई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्य नगरपालिका प्राथमिकता से करवाएं, और खराब स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाएं। बैठक में नगर पालिका एवं विद्युत मण्डल अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा, संबंधी व्यवस्थाओं को भली-भांती देख लें। उन्होने नगर पालिका, विद्युत मण्डल नीमच को संयुक्त टीम बनाकर विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे, तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश भी दिए है।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सभी शांति समिति सदस्यों से कहा कि वे त्यौहारों पर आयोजन स्थलों पर उपस्थित अवश्य रहे और शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित आयोजन में सहयोग करें। जुलूस, अखाडों में समय-सीमा का पालन करवाए। अनुमति शर्तो का भी पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक फोटो, वीडियों, संदेश या सामग्री शेयर अथवा फारवर्ड ना करें। बगैर पुष्टि के कोई संदेश प्रसारित ना करें। समिति के सभी सदस्य समाजों के प्रबुद्धजन, आगामी सभी त्यौहार, प्रेम भाईचारे की भावना के साथ मिलजुकर शांतिपूर्ण तरिके से मनाएं।
आयोजक वालिन्टियर्स की सूची पुलिस को दे:- पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा,कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा, कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार मनाये। त्यौहारों पर शांति समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वे अमन चेन कायम रखने में सहयोग करें। उन्होने कहा, कि जुलूस, अखाडों, पाण्डालों के आयोजक अपने आयोजन के लिए अपने स्तर पर स्वयं सेवक भी रखे, और उनकी सूची पुलिस को भी दें तथा जुलूस, अखाडों को निकालते समय, समय सीमा का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा, कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसी टीव्ही कैमरे भी लगे है। आयोजक भी अपने आयोजन, कार्यक्रमों की वीडियाग्राफी अवश्य करवाए।
बैठक में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा एवं पूर्व न.पा.अध्यक्ष श्री रघुराजसिह चौरडिया, श्री राजकुमार अहीर, पूर्व न.पा.उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमरावसिह गुर्जर, श्री प्रेमप्रकाश जैन, श्री हेमन्त हरित, श्री किशोर जवेरिया, डॉ.पृथ्वीसिह वर्मा, श्री भगत वर्मा, श्री जनरेलसिह, श्री संजय पंवार, श्री बाबूलाल नागदा, श्री रंजन स्वामी, श्री हारून रशीद सहित शांति समिति के अन्य उपस्थित सदस्यगणों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
==============
सभी महिला सरपंच पंचायतों के काम काज में सक्रियता से भाग ले- एडीएम
मनासा महिला सरपंचो की उन्नमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
नीमच 10 जुलाई 2024, जिले की सभी निर्वाचित महिला सरपंच पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण की योजनाओं कार्यक्रमों के प्रति जागरूक होकर, पूरी सक्रीयता से पंचायत के कामकाज में भाग ले। ग्रामीणों को पंचायत के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलवाये। यह बात एडीएम नीमच श्रीमती लक्ष्मी गामड ने जनपद सभाकक्ष मनासा में बुधवार को आयोजित क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की महिला सरपंचों की महिला सशक्तिकरण उन्मुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र उज्जैन के प्रशिक्षक एवं महिला सरपंच जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में महिला सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के पंचायत के कामकाज की रूपरेखा, प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। एडीएम श्रीमती गामड ने सरपंचों से पंचायत में नियमित रूप से उपस्थित होकर महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक होकर सक्रीयता से कार्य करने के बारे में बताया।
इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। महिला सरपंचों को अपने अधिकारों और गांव के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड द्वारा महिला सरपंचों को निर्देशित किया, कि महिला सरपंच स्वयं ग्राम पंचायत में जाकर बैठे एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी समझे और ग्रामीणों को भी अवगत करवाये। प्रशिक्षण के दौरान महिला सरपंचों द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों के बारे में स्वयं जानकारी भी दी गई।
===============
जिला पंजीयक कार्यालय कलेक्टोरेट में संचालित
नीमच 10 जुलाई 2024, न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टाम्प्स एवं जिला पंजीयक कार्यालय नीमच पूर्व में ‘’एच टाईप क्वाटर में जनपद पंचायत परिसर नीमच के पीछे, महिला थाना नीमच के सामने संचालित था। उक्त कार्यालय अब कलेक्टर कार्यालय नीमच के संयुक्त भवन के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 26, 27 एवं 28 में 8 जुलाई 2024 से संचालित हो रहा है।
=================
थाना हाजरी का आदेश
नीमच 10 जुलाई 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-3(क) के तहत आरोपी कमलेश पिता मदनलाल रेगर निवासी कबरिया,थाना सिंगोली को तीन माह के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए पुलिस थाना सिंगोली में सप्ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
======..
श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच में 12 जुलाई को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम
नीमच वासियों से दस-दस चम्पा के पौधा रोपण की अपील
नीमच 10 जुलाई 2024, जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में श्वेत हरित नीमच अभियान के नाम से नीमच में 12 जुलाई को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत नीमच शहर के सभी रहवासियों से 12 जुलाई को अपने-अपने घरों या आसपास उपलब्ध स्थानों पर दस-दस चम्पा के पौधे लगाने की अपील की गई है। पर्यावरण संरक्षण से जुडी सभी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से भी श्वेत हरित नीमच अभियान में सहभागी बनने का आव्हान किया गया है। श्वते हरित नीमच अभियान के तहत नीमच की विभिन्न स्वयं संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शहर में पार्क, गार्डन, बगीचों, ग्रीन बेल्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपनी संस्था की ओर से चम्पा का पौधा रोपण करवाने की जिम्मेदारी ली है।
इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत जनसहयोग से 200-200 पौधे लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरित भादवामाता पथ अभियान के तहत जवासा चौराहे से भादवामाता तक सड़क के दोनो ओर लगभग 1200 पौधे लगाने की तैयारियां भी की जा रही है। टी-गार्ड, पौधे की उपलब्धता एवं गढ्ढो आदि की व्यवस्था प्रशासन व्दारा की जा रही है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच शहरवासियों से अपील की है, कि वे श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत अपने घर पर (बडे़ गमले में), उपलब्ध स्थान अथवा बगीचे में दस-दस चम्पा का पौधारोपण अवश्य करें और इन पौधो का संरक्षण कर बडा करने की जिम्मेदारी लेकर नीमच को हराभरा बनाने में सहभागी बने।
=================
अज्ञात बालक के सम्बंध में सूचित करें
नीमच 10 जुलाई 2024, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा ने बताया, कि नीमच स्टेशन पर 27 मई 2024 को सांय 08:55 बजे एक बालक मिला है, उसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है, जो कुछ बोल-सुन नहीं पाता है। बालक वर्तमान में सागर के घरौंदा आश्रम में भेजा गया है। अनुमान अनुसार बालक ट्रेन में बैठकर नीमच स्टेशन पर पहुंचा है। बालक हर रोज अपने माता-पिता के लिए बहुत रो रहा है, बच्चें को उसके माता-पिता, परिवार से मिलाने के लिए प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है। बालक के परिवार निवास के संबंध में किसी को भी कोई सूचना, जानकारी हो, तो वह कलेक्टर कार्यालय नीमच के दूरभाष क्रमांक 07423–257566 पर दे सकता है।
====================
जिले के 15 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं समाधान होगा
नीमच 10 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज 11 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 15 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएगें।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच ने बताया, कि गुरूवार 11 जुलाई को इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम लेवडा व जेतपुरा, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम सिरखेडा व रानपुर, जीरन तहसील के गाँव पिपलिया व्यास व ग्वाल तालाब, जावद तहसील के ग्राम घोटा ढाबी, मनासा तहसील के ग्राम खेडी, अखेपुर एवं शिवपुरिया, सिंगोली तहसील के ग्राम धोगंवॉ, टोकरा एवं तरोली, रामपुरा तहसील के गाँव पगाराखुर्द में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
=====…======.