मंदसौर जिलासीतामऊ

पूर्व विधायक श्री पाटीदार का 63 वां जन्मदिवस धुमधाम से मनाया जाएगा, रक्तदान,नेत्र शिविर का होगा आयोजन

////////////////////////////////

सीतामऊ। सुवासरा- सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री राधे श्याम पाटीदार का 63 वां जन्मदिन 11 जुलाई 2024 को नगर के हंडिया बाग गौशाला पर कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर नाना भाई सेवा समिति द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीटों में नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुवासरा सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के जन हितैषी किसान नेता एवं पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार का जन्म दिवस 11 जुलाई गुरुवार को सीतामऊ में श्री हंडिया बाग गौशाला परिसर में गौ माता की पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर सीतामऊ क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री नानालाल जी पाटीदार बासाब के नाम से संचालित श्री नाना भाई सेवा समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीताओं पर विशाल नेत्र परीक्षा उपचार एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक नेत्र रोगियों से अपील करते हुए कहा कि ने तस्वीर में पधार कर चार्ज परीक्षण उपचार का लाभ प्राप्त करें और रक्त वीर बंधु रक्त दान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

30 वर्षों से संघ साधना की तपस्या अर्जित कर मातृभूमि की सेवा में अपने जीवन का त्याग अंश लगाते हुए अपने जीवन की परवाह किए बिना मात्र 13 वर्ष की उम्र में अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मन्दिर के लिए कारसेवक के रूप में बलिदानी दस्ते का सफलता पूर्वक नेतृत्व करने के बाद राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान बढ़ाते हुए जन सेवा का माध्यम अपनाते हुए मात्र 25 वर्षीय दादाजी आपके द्वारा सदैव सच्ची ईमानदारी, जन सेवा, कर्तव्य निष्ठा,जनता का भला करते हुए विधायक कार्यकाल में सीतामऊ सुवासरा और शामगढ की धरती पर अकल्पनीय कार्य किये। शामगढ सुवासरा सुक्ष्म सिंचाई परियोजना योजना से लेकर किसान भाइयों के लिए कई तालाबों का निर्माण करवाया। तीन – तीन कॉलेजों की स्वीकृति दिलाई किसान भाइयों के लिए खेतों और घरेलू विधुत लाईनों का ओवरलोड कम करने के लिए क्षेत्र में अनेकों विद्युत आपूर्ति केन्द्रों को विस्थापित करवाया। ग्रामीण क्षेत्रों में 500 करोड़ से भी अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में कई परियोजनाओं में निर्माण कार्य करवाकर विकास को मुर्त रुप दिया।

बधाइयाँ एवं स्वागत अभिनन्दन

संघ की भट्टी से तपकर देश भक्ति का, देश जन सेवा का जब्बा धारण करने वाले परम पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार का जन्मदिवस 11 जुलाई को छोटी काशी सीतामऊ की धरती पर हांडियां बाग गौशाला पर आत्मिय बधाइयाँ एवं स्वागत अभिनन्दन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}