समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 08 जुलाई 2023

*************************************
नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सिंह ने अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौपा
मन्द्सौर – नगरपालिका अध्याक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुजर्र व मुख्यनगरपालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमार सिह ने कल मन्दसौर न. पा. कार्यालय मेमुकेश पिता सुखलाल को उनकी माताजी स्वर्गवास होने पर अनुकम्पा नियुक्ति के रूपमे सफाई मित्र के पदपर नियुक्ति पत्र सौपा / इस अवसर पर भा.ज.पा. नेता राजेशगुर्जर , महेन्द्र परीहार , स्थापना शाखा लिपिक श्री विनोद गुर्जर , उदयानशाखा लिपिक राजेन्द्र नीमा भी उपस्थित थे यह उल्लेखनीय है की मुकेश कीमाताजी मंदसौर न पा में सफाई मित्र के पद पैर कार्यरत थी परिवार में उनके पिता
के न होने और अन्य किसी भी व्यक्ति के शासकीय सेवा मे न होने के कारण उन्हेपनगरपालिक अध्यपक्ष श्रीमति गुर्जर व सीएमओ श्री सिह के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया गया
========================
श्री सुनील व्यास पेंशनर संगठन के जिला महामंत्री मनोनीत
मन्दसौर। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांतीय समिति के प्रांतीय संयोजक, जिले के सामाजिक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों के मार्गदर्शक श्री सुनील व्यास सेवानिवृत्त सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग मंदसौर को भारत पेंशनर समाज जिला शाखा मंदसौर के जिलाध्यक्ष पंडित गोपालकृष्ण शर्मा ने संगठन के जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया। श्री व्यास के मनोनयन पर भारत पेंशनर समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला संयोजक बलवंत कोठारी, नरेन्द्रसिंह चौहान, वल्लभ बघेरवाल, गोविन्दसिंह पंवार, जिला सचिव दिनेश आचार्य, संरक्षक सी.एम. जोशी, धर्मवीर गुप्ता, ऋषभ कोठारी, पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. के जिलाध्यक्ष सतीश नागर, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, सचिव कैलाश जोशी, कन्हैयालाल भावसार, संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजसिंह पंवार, राजपत्रित अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र पंवार,अपाक्स संघ के चेतनदास गन्छेड़, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष/उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा नागर, श्रीमती दया जोशी, श्रीमती उर्मिला विद्यार्थी, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिऐशन के गोविन्दप्रसाद नागर, म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष राहुल शर्मा, सचिव यशवंत जोशी, नवीन व्यास, राज्य शिक्षक संघ के भगवती शर्मा, दिनेश शुक्ला, नेपालसिंह राणावत, म.प्र. लिपिक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश पुरोहित अध्यक्ष नागेश श्रीवास्तव एवं अनिल चौधरी, राजस्व कर्मचारी संघ अध्यक्ष नगेन्द्र व्यास, हेमराज खाबिया, जयचंद पाटीदार, छगनलाल तंवर, वाहिद कुरैशी, सत्यनारायण भूरिया, राजेश दुबे, ओ.पी. गोड़, राजेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम टेलर, सुरेश गोड़, गिरिजेश शर्मा, अब्दुल रब पठान, रमेश शर्मा, जिला जनपद पंचायत कर्मचारी संघ के संजय दक, सुरेशसिंह परमार ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए श्री व्यास ने पूर्वानुसार कर्मचारियों, अधिकारियों के संघर्षों में सदैव अग्रणी रहते हुए नेतृत्व किया है। ऐसे ही पेंशनरों के हित में संघर्ष में सहयोग देकर संगठन को नई ऊचाईयां प्रदान करेंगे। उक्त जानकारी भारत पेंशनर समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने दी। है
==============================
प्रशासन की संवेदनहीनता ने ली गौ माता की जान ,
बोलिया lप्रदेश सरकार गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाकर गायों की सुरक्षा और उनके भरण-पोषण के लिए लंबे चौड़े दावे कर रही है गौशाला बना रही है किंतु गौ माता प्रशासन की लापरवाही से इलाज के अभाव में दम तोड़ रही है l
और मूकदर्शक प्रशासन नीरो की तरह बंसी बजा रहा हैl पाताल लोक लगातार बोलिया नगर की नागरिकों की राजगढ़ बांध को लेकर आ रही समस्याओं को दिखा रहा है किंतु प्रशासन ऑफिस ऑफिस खेल रहा है और इसी में इलाज के अभाव में निरीह, मुक, गौ माता की जान चली गईl बोलिया नगर में किसानों के खेत पर जाने का रास्ता राजगढ़ (राजस्थान) डेम के कारण बंद हो गया जिससे किसान मवेशियों को अपने खेत पर ही बांध रहे हैं रात्रि में भी उनके मवेशी खेत पर ही रहते हैं जिनके चोरी होने का भी डर बना हुआ है और रात्रि में अगर गर्भवती गाय, भैंस बछड़ा देती है तो उसकी मौत का भी खतरा बना हैl
ऐसा ही मामला आज किसान राजेश शर्मा निवासी बोलिया सामने आया है उन्होंने अपनी गाये व भेस कुवे पर ही बांध रखी अचानक गाय की तबियत बिगड़ी गाय की मौत हो गई,किसान राजेश शर्मा द्वारा बताया गया कि बीच रास्ते मे पुलिया पर अधिक पानी होने के कारण मेने गाय व अन्य जानवरों को कुवे पर ही बांध रखे क्योकि नदी की पुलिया पर अधिक पानी होने के कारण उस पास नही आ जा सकते, डेम के कारण पुलिया पर पानी अधिक होने से किसानों को खेत पर जाने में परेशानी हो रही है रात्रि में पानी भी गिर रहा था और पुलिया पर 3 -4 फिट पानी होने के कारण डॉक्टर को ले जाने में असमर्थ है और उसकी जर्सी गाय ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया क्योंकि गर्भवती गाय थी उसका प्रसव होना था और बछड़ा पेट में ही उलझ गया इससे इलाज के अभाव में जर्सी गाय ने दम तोड़ दिया 2 वर्षों से नदी के पार किसान पुलिया के अभाव में परेशानी का सामना कर रहे हैl
पूर्व में भी किसानों ने इस समस्या के बारे में कई बार प्रशासन और विधायक देवीलाल धाकड़ और सांसद सुधीर गुप्ता को को अवगत कराया सांसद सुधीर गुप्ता ने ग्राम वासियों के समक्ष ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रविंद्र परमार को तत्काल समस्या का निराकरण हेतु आदेश दिया था और प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जा रहा लेकिन समस्या का समाधान नही हो पा रहाl
क्या इसी प्रकार पुलिया के अभाव में किसान अपनी खेती और मवेशियों को बर्बाद होते देखते रहेंगे अब पानी सर से गुजर चुका है और ग्रामवासी आंदोलन पर उतारू हो और कोई अनहोनी हो इसके पहले क्या प्रशासन जागकर किसानों की एवं बोलिया के संजय नगर और नई आबादी के गरीब जनता कि जीवन की रक्षा के लिए कोई कदम उठाएगी या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है?
इनका कहना,,,
मेरी जर्सी गाय गर्भवती थी और रात्रि में बछड़ा देने वाली थी रात में पानी गिर रहा था पुलिया पर पानी ज्यादा था तो मैं गाय को घर नहीं ला सका और डॉक्टर को रात में पुलिया पार करके रेत पर नहीं ले जा सका इस कारण मेरी गाय की मौत हो गई हैl मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि जल्दी से जल्दी किसानों की समस्या का निराकरण करें वरना और भी हो हादसा हो सकता है और मुझे मेरी जर्सी गाय की मौत का मुआवजा देवे
=========================
मुख्यमंत्री 10 जुलाई को इंदौर से सिंगल क्लिक द्वारा लाड़ली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में अंतरित करेंगे
मंदसौर 7 जुलाई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि राज्य स्तरीय राशि
अंतरण कार्यक्रम 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा । जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की
द्वितीय राशि वितरण कार्यक्रम 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे। यह योजना की दूसरी किश्त है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड से पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना सेना
की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहनों को
संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा।
=========================
कर्मचारियों को मिलने वाली तनख्वाह प्रत्येक माह की 1 तारीख तक करें भुगतान-कलेक्टर
मंदसौर 7 जुलाई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विभाग अंतर्गत कार्यरत
विभिन्न प्रकार के संयोजित कर्मचारियों एवं कर्मियों को किए जाने वाले मासिक भुगतान के लिए नस्ती
अधोहस्ताक्षरकर्ता को लगभग पुरे माह के दौरान ही प्रस्तुत की जाती है, जिससे कर्मियों को होने वाले
भुगतान में विलंब होता है। जिन कर्मचारियों का अधोहस्ताक्षरकर्ता की स्वीकृति के उपरांत भुगतान किया
जाता है, उन समस्त नस्तियॉ को प्रत्येक माह की 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरकर्ता के
समक्ष प्रस्तुत करें। साथ ही समस्त कर्मचारियों एवं कर्मियों को मिलने वाली तनख्वाह/ मानदेय का भुगतान
प्रत्येक माह की 1 तारीख तक अनिवार्य रूप से करें।
=============================
गरोठ में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक को सील कर एफआईआर दर्ज की गई
मंदसौर 7 जुलाई 23/ गरोठ स्थित वसुंधरा होटल के पास फर्जी क्लिनिक जो कि बाब खान पिता
अल्लानूर निवासी गरोठ द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त क्लिनिक का निरीक्षण स्वास्थ्य एवं राजस्व के
संयुक्त दल द्वारा किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि बाब खान के पास कोई भी चिकित्सा व्यवसाय से
संबंधित शासन से मान्यता प्राप्त डिग्री नही है एवं क्लिनिक का भी पंजीयन नही है। इनके क्लिनिक पर
अत्यधिक मात्रा में विभिन्न प्रकार कि एलोपैथिक दवाईया पाई गई एवं निरीक्षण के दौरान मरिजो का ईलाज
करते एवं इंजेक्शन व ड्रीप लगाते हुए पाये गये। निरीक्षण के बाद क्लिनिक को सील किया गया। इनके द्वारा
क्लिनिक पास स्थित खाली भू- स्थल पर इलाज की हुई खाली इंजेक्शन व बॉटल खुले मे ही फेंक दिए जाते थे।
उक्त कृत्य म.प्र. आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1956 की धारा 24 के अन्तर्गत दण्डनीय होने से अपराध की
श्रेणी में आता है। इस कारण उक्त क्लिनिक को सील कर एफआईआर दर्ज की गई हैं।
=========================
कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन 12 जुलाई को
मंदसौर 7 जुलाई 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार कार्यालय में 12 जुलाई को
कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। कैम्पस प्लेसमेंट में कॉसमस ग्रुप कंपनी द्वारा 200 पदों पर पुरूष
एवं महिलाओं की भर्ती की जाएगी। कंपनी द्वारा टेक्नीशियन, हेल्पर, ऑपरेटर, फिटर एवं इंजीनियर के पदों पर
भर्ती की जाएगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., आईटीआई टेक्नीकल ट्रेड, डिप्लोमा
मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल, फिटर आदि। आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो
एवं रिज्यूम साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर सकते है ।
===========================
जिले में अब तक 137 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 7 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 137 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले
24 घन्टों में मंदसौर जिले में 10.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 2.0
मि.मी., सीतामऊ में 64.6 मि.मी. सुवासरा में 11 मि.मी., गरोठ में 17.2 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 2.0 मि.मी., शामगढ़ में 4.6 मि.मी., संजीत में 4.0 मि.मी., कयामपुर में
4.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 3.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 156.0 मि.मी., सीतामऊ में 221.4 मि.मी. सुवासरा
में 157.9 मि.मी., गरोठ में 78.6 मि.मी., भानपुरा में 119.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 106.0 मि.मी., धुधंड़का में
144.0 मि.मी., शामगढ़ में 109.6 मि.मी., संजीत में 218.0 मि.मी., कयामपुर में 164.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में
32 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
==========================
जिला टी.बी. फोरम एवं कम्युनिटी सपोर्ट की बैठक 10 जुलाई को
मंदसौर 7 जुलाई 23/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला टी.बी.
फोरम एवं टी.बी. मरीजों के कम्युनिटी सपोर्ट के लिए बैठक का आयोजित की गई है। बैठक 10 जुलाई 2023 को
नवीन कलेक्ट्रेट सुशासन भवन सभा कक्ष में 12 बजे आयोजित की गई।
=======================
पहली बार सेक्टर ऑफिसर करेंगे मतदाता सूची का वाचन
घर में 6 से अधिक मतदाता होने पर किया जाएगा भौतिक सत्यापन मतदाता सूची में पारदर्शिता लाने आयोग की नई पहल
मंदसौर 7 जुलाई 23/ प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन-2023 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
कार्यालय द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया
कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पहली बार एक नई पहल की जा रही है। मतदाता सूची में और
अधिक पारदर्शिता लाने के लिए 2 अगस्त से शुरू हो रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर
ऑफिसर द्वारा इस बार मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्य
3 से 10 अगस्त तक चलेगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण में एक घर में यदि 6 से अधिक मतदाता निवासरत होने पर उनका
भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में होने वाली गतिविधियाँ
2 अगस्त को प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों पर मतदाता सूची के प्रारूप
का प्रकाशन होगा। राजनीतिक दलों को प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। दिनांक 2 से 31 अगस्त तक
मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के
नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो मतदाता 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका
नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान
केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। दिनांक 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया
जाएगा। दिनांक 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
शनिवार-रविवार को लगेंगे विशेष शिविर
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान शनिवार-रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर
12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित
रहकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फार्म
6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।
============================
स्किल डिमांड और स्किल सप्लाय के बीच के गैप को कम करेगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना: मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योग समूहों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से योजना से जुड़ने का किया आव्हान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली में हुई फिक्की की कार्यशाला को वर्चुअली किया संबोधित
मंदसौर 7 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आरंभ की गई
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना स्किल डिमांड और स्किल सप्लाय के बीच के गैप को मिटाकर भारत की
अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस योजना से उद्योगों, सर्विस सेक्टर और
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जरूरत के अनुसार युवाओं को काम सीखने का मौका मिलेगा और व्यावसायिक
संस्थानों को काम के लिए रेडी वर्कफोर्स उपलब्ध होगा। यह योजना युवाओं और व्यावसायिक संस्थानों दोनों
के लिए ही समान रूप से उपयोगी और लाभकारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान नई दिल्ली में आयोजित फिक्की
(फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की कार्यशाला को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व
भवन से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। नई दिल्ली में हुई कार्यशाला में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं
रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, फिक्की के सेक्रेटरी जनरल
श्री शैलेष पाठक सहित विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं और उद्योग समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हम युवाओं को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाना चाहते हैं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना, उनके साथ न्याय नहीं है। प्रदेश के
युवाओं में प्रतिभा और क्षमता है, हम उनका उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार कौशल उन्नयन कर युवाओं को
प्रदेश के विकास में सहभागी बनाना चाहते हैं। कौशल सीखने के दौरान युवाओं को आर्थिक अभाव न रहे, इस
उद्देश्य से स्टायपेंड की व्यवस्था भी की गई है। यह युवाओं को पंख देने की योजना है ताकि वे अपने सपने पूरे
करने के लिए ऊँची उड़ान भरने में सक्षम और आत्मनिर्भर बनें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फिक्की के प्रतिनिधियों
को योजना की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने की अपील की।
प्रदेश के बाहर के उद्योग भी वैकेंसी क्रिएट करने के लिए पात्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में प्रदेश के बाहर के उद्योग भी वैकेंसी क्रिएट करने लिए
पात्र हैं। प्रदेश के युवा कर्मठ, दक्ष और ऊर्जा से भरपूर हैं। उन्होंने उद्यमियों से अपने संस्थानों में प्रदेश के
युवाओं को इंटर्न के रूप में प्रवेश देने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ये युवा अपनी
कार्यकुशलता और कर्मठता के आधार पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री श्री
चौहान से फिक्की के सदस्यों ने प्रदेश में व्यापार और उद्योग के लिए बेहतर हो रहे वातावरण और संभावित
निवेश के संबंध में चर्चा की।