मंदसौरमंदसौर जिला

महिलाएं आगे आयेगी तो समाज की दशा व दिशा बदलेगी- श्री गादिया

 

जैएसजी मेन संगिनी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ
मन्दसौर। संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप मेन, मंदसौर का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय कार्यक्रम में सम्पन्न हुई। जहां संगिनी की नवीन अध्यक्ष रक्षा कियावत व सचिव अंजली मेहता ने अपनी नवीन कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन, अध्यक्षता एवं शपथ अधिकारी के रीजन चेयरमैन श्री प्रीतेश गादिया, विशिष्ट अतिथि फेडरेशन के आईडी मनीष कोठारी, पूर्व सहसचिव अनिल धारीवाल, म.प्र. रीजन सचिव मुकेश धोका, सहसचिव कमलेश कटारिया, म.प्र. रीजन संगिनी कन्वीनर रेखा रातड़िया, जोन कॉर्डिनेटर कपिल भण्डारी, गुरूकुल कमेटी चेयरमेन प्रेमेन्द्र चौरड़िया, जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष संजय दोशी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फेडरेशन उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण हो या सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन की बात हो, संगिनी मेन अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। निश्चित ही इस वर्ष भी ग्रुप अपनी सामाजिक सेवा के कार्य पूरे जोश और जज्बे के साथ कार्य करेगा।
शपथ अधिकारी श्री प्रीतेश गादिया ने कहा कि महिलाएं आगे आयेगी तो निश्चित रूप से समाज की दिशा और दशा में निश्चित ही बदलाव आयेगा। संगिनी मेन मंदसौर हमेशा ही अपने सेवा कार्यों के लिये पहचाना जाता है। आशा है इस वर्ष भी यह कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
शपथ अधिकारी श्री गादिया ने संगिनी मेन संरक्षक मनीषा गर्ग, संस्थापक अध्यक्ष अनिता बाफना, संयोजक प्रीति जैन, नवीन अध्यक्ष रक्षा कियावत, सचिव अंजली मेहता, उपाध्यक्ष दिव्या कांकरिया, कोषाध्यक्ष रजनी पंचोली, सहसचिव शिल्पा दुग्गड़, प्रवक्ता आशा तलेरा सहित संचाक मण्डल सदस्य सोहिता नाहर, अंजू रिछावरा, सोनिया खमेसरा, शैला जैन, अंजली गर्ग, मिनल कुदार, अतिका रंगवाला, सोनिया नाहर, प्रीति मिण्डा, नुपूर पाटनी, जागृति जैन, निकिता दोशी को नवकार महामंत्र को साक्षी मानकर शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मंगलाचरण पूर्व अध्यक्ष मीना गोदावत ने किया। नवकार वंदना और स्वागत डांस संगिनी पदाधिकारी एवं पूर्व अध्यक्षों ने मिलकर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संगिनी पूर्व अध्यक्षगण अंजू मेहता, शीला लोढ़ा, प्रीति जैन, मीना गोदावत, विनिता सिंघवी, महिमा पोरवाल, जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष अशोक मारू, उज्जवल मेहता, सीए दिनेश जैन, यशपाल बाफना, विशाल गोदावत, सतीश लोढ़ा, कनक पंचोली आदि मौजूद थे।  संचालन नमिता पाटनी व नेहा भण्डारी ने किया व आभार सचिव अंजली मेहता ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}