मंदसौरमंदसौर जिला

परिचय सम्मेलन अभिभावकगण के बीच सेतु का कार्य करता है- श्री व्यास

 

मंदसौर बैठक में देवास में आयोजित परिचय सम्मेलन के आमंत्रण पत्र प्रदान किये

मन्दसौर। विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आज के समय में अभिभावक गण के लिए एक सेतु का कार्य करता है और अपनी बालक बालिकाओं के लिए योग्य वर वधु के चयन में सुगमता होती हैं उपरोक्त विचार अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के महासचिव श्री प्रमोद व्यास देवास ने मंदसौर में समाज जनों के मध्य व्यक्त किये।
जिला गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा समाज सेवा ऐसी हो जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो । परिचय सम्मेलन के संयोजक कमलेश शर्मा भी मंचासीन थे अतिथियों के लिए स्वागत भाषण रमेशचंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष महर्षि गौतम साख सहकारी संस्था मंदसौर ने दिया। अतिथियों का स्वागत शहर पंचायत के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा पेंटर,  भेरूलाल शर्मा, श्री रूपनारायण जोशी, ओमप्रकाश शर्मा, कपिल शर्मा, महेशचंद्र त्रिवेदी, अजय पांडे, अनिल द्विवेदी, सुरेशचंद्र शर्मा, गजेंद्र तिवारी, जगदीश पंचोली आदि ने किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने ब्रह्मेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया एवं समाजजनों को अधिक से अधिक देवास में आयोजित परिचय सम्मेलन में आमंत्रण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर श्री राहुल शर्मा, युवक संघ अध्यक्ष अजय कुमार पांडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पं. गोपाल पंचारिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रांतीय महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गैसवाला ने माना। उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शहर पंचायत के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा पेंटर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}