नीमच -स्थानीय विकास नगर दुर्गा वाटिका माता मंदिर परिसर में 7 जुलाई 1923 में माता मंदिर पर भगवान भोलेनाथ शिव परिवार एवं श्री राम का मंदिर बनाया था एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई थी आज 1 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को मंदिर समिति द्वारा पौधा रोपण कर मनाया गया मंदिर परिसर के पीछे पांच पौधे फलदार और छायादार लगाए गए समिति के सदस्यों ने पौधे को पेड़ के आकार बनने तक उसको बड़ा करने का संकल्प लिया मातृशक्ति द्वारा भी उनके हाथों द्वारा पौधों रोपण भी कराया गया दुर्गा माता मंदिर समिति के अध्यक्ष बाबूलाल गोड इस अवसर पर कहा कि धरती मां ने हमें सब कुछ दिया है क्यों ना हम धरती मां का कर्ज़ एक पौधा लगाकर उतर जाए पेड़ हमें बड़ा होकर छाया देता है हमें फल देता है शुद्ध हवा ऑक्सीजन देता है हर एक व्यक्ति को अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए यदि हम पेड़ पौधे नहीं लगाएंगे तो हमें शुद्ध हवा और छाया कहां से मिलेगी इन पेड़ पौधों की वजह से ही तापमान काम होगा इस अवसर पर दुर्गा वाटिका मंदिर समिति के संरक्षक मदनलाल वर्मा स्नेह प्रकाश सोनी संकल्प पर्यावरण प्रदीप वर्मा डॉ राकेश वर्मा रमेश बाहेती घनश्याम माली वीरेन सोनी अपूर्व शर्मा सुमित सोनी श्रीमती आशा वर्मा श्रीमती उर्मिला गॉड शिखा सोनी इंदु सोनी आदि उपस्थित रहे