******************************
बड़ी संख्या में धर्मालुजन हुये शामिल, पालनाजी का जुलूस निकला

मंदसौर। पर्युषण पर्व के पंचम दिवस कल संजय गांधी उद्यान में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट क द्वारा प्रभु महावीर का जन्म वाचन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नाकोड़ा नगर स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में प्रतिवर्ष पर्युषण पर्व के अंतर्गत विविध धार्मिक गतिविधियां की जाती है। इसी तारतम्य में नाकोड़ा नगर एवं आसपास के जैन धर्मावलम्बियों ने कल हर्षोल्लास के वातावरण मे ंप्रभु महावीर का जन्म वाचन महोत्सव मनाया। साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी म.सा. व साध्वी श्री सिद्धमपूर्णा श्रीजी म.सा. ने कल्पसूत्र का वाचन करते हुए बड़ी संख्या में धर्मालुजनों की उपस्थिति में प्रभु महावीर के जन्म का वृतान्त श्रवण कराया। साध्वीजी ने जैसे ही धर्मालुजन की वीर जन्म वाचन सुनाया। पुरे संजय उद्यान में हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया। धर्मालुजनों ने अक्षत उछालकर अपनी प्रसन्नता की अभिव्यक्ति की। इसके बाद प्रभु महावीर ने पालने को झुलाया गया तथा पालना की आरती की गई। जन्मवाचन के उपरांत पालनाजी की बोली लेने वाले लाभार्थी परिवार कुसुमलता उमेन्द्र, लोकेश जैन, डॉ. अभिजीत, अर्चित, सिद्धार्थ एवं अक्षत जैन परिवार साकेत नगर के निवास तक प्रभुजी के पालनाजी का जुलूस निकाला या। इस कार्यक्रम में नाकोड़ा नगर श्रीसंघ अध्यक्ष हिम्मत लोढ़ा, सचिव दिलीप संघवी, कोषाध्यक्ष राजेश कोठारी, समाजसेवी दिलीप डांगी, संदीप धींग, राजेश सकलेचा आदि धर्मालुजनों के साथ श्री संघ से जुड़े परिवारों के सदस्यगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वामिवात्सल्य के लाभार्थी अशोककुमार कंकरेचा परिवार का बहुमान भी श्रीसंघ के द्वारा किया गया। प्रभावना का धर्मलाभ धन्नालाल कटारिया परिवार ने लिया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप डांगी, राजेश सकलेचा ने किया व आभार श्रीसंघ अध्यक्ष हिम्मत लोढ़ा (हिम्मत होम) ने माना।
इन्होनंे लिया बोलियों का धर्मलाभ- धर्मसभा में प्रभु महावीर की माता त्रिशला के स्वप्न में आई 14 सपनाजी की बोलिया लगाइ गई। जिसका धर्मलाभ सर्वश्री विकास गजराज नाहटा परिवर, प्रकाशचंद राककेश पटवा परिवार, लक्ष्मीलाल धींग, दिलीप संघवी (जैन नमकीन) परिवार, सुरेन्द्र कुमार नाहर परिवार, विजयकुमार नरेन्द्र कुमार मालू परिवार, निर्मलकुमार जैन परिवार, यश प्रदीपकुमार परिवार (शिखा पान), बाबूलाल राजेन्द्र कोठारी नंदावता, अशोककुमार कंकरेचा परिवार, राजेन्द्र बाबूलाल कोठारी, निलमचंद मोहनलाल कोठारी परिवार, शांतिलाल लोढ़ा परिवार हिम्मत होम, धन्नालाल कटारिया अफलपुरवाला ने लिया। इस मौक पर अन्य धार्मिक गतिविधियों के भी चढ़ाने बोले गये। जिसका धर्मलाभ सर्वश्री प्रदीप मोड़ीराम कंकरेचा परिवार, लालचंद फाफरिया परिवार, रविन्द्रकुमार दाबड़ा परिवर, शांतिलाल लोढ़ा परिवार (हिम्मत होम), पुखराज जैन मद्रास वाले, सुरेन्द्र नाहर परिवार, राजेन्द्रकुमार बाबूलाल कोठारी परिवार, शांतिलाल खिंदावत परिवार, अनिल जैन कयामपुरवाला, शांतिलाल योगेन्द्रकुमार खिंदावत परिवार, धन्नालाल कटारिया अफजलपुर वाला आदि ने किया।