भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस पर जिपं अध्यक्ष श्रीमति दुर्गा पाटीदार ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का ध्वज लहराया

भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस पर जिपं अध्यक्ष श्रीमति दुर्गा पाटीदार ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का ध्वज लहराया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा। मंदसौर जिले सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने निवास स्थान पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लहराया । इसी तारतम्य में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 279 ग्राम जमुनिया में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । श्रीमती पाटीदार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम जमुनिया के आंगनवाड़ी भवन पहुंची एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आंगनवाड़ी भवन के लिए एक पंखा भी भेंट किया और आंगनवाड़ी में अध्यनरत छोटे बच्चो को मिठाई वितरित की। श्रीमती पाटीदार के साथ उपस्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी भवन को गोद लेने का संकल्प भी लिया । निश्चित रूप से इस नवाचार से जहां एक तरफ आंगनबाड़ी भवनों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता तो बढ़ेगी ही, आंगनवाड़ी भवनों की साज सज्जा एवं साफ सफाई में भी बड़ा परिवर्तन होगा, इस नई मुहिम से ग्रामवासी शासकीय भवनों से सीधे जुड़ेंगे एवं शासकीय भवनों के प्रति एक ग्राम वासी के रूप में अपने उत्तरदायित्व को समझने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा अजा मोर्चा श्री प्रकाश सोलंकी , बूथ अध्यक्ष श्री कमल दास बैरागी, मीडिया प्रभारी मंडल सुवासरा श्री दिग्गु बना, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बंसीलाल विश्वकर्मा, श्री मांगू सिंह , श्री लाखन सिंह , श्री राय सिंह धनगर, श्री रामप्रसाद धनगर, श्री गोपाल सिंह चंद्रावत,श्री मोहन दास बैरागी, श्री जगदीश धनगर, श्री बंटी विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।