नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 जनवरी 2025 शनिवार

================

राजस्‍व महाअभि‍यान के तहत घर-घर सम्‍पर्क कर

ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने देवरी खवासा, बड़कुआ, बरथून में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति का जायजा लिया

नीमच 17 जनवरी 2025,राजस्‍व महाअभियान के तहत राजस्‍व अमला घर-घर संपर्क कर, शेष किसानों की ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करवाएं। साथ ही नक्‍शा बंटकान का कार्य भी पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान गांव बड़कुआ, देवरी खवासा और बरथून में ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर का निरीक्षण कर, दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने राजस्‍व अमले को निर्देशित किया कि वे शेष रहे सभी किसानों की खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य एक सप्‍ताह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने राजस्‍व अमले से शिविर में अब तक किए गऐ ई-केवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री एवं बंटाकन कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

बड़कुआ में उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को ग्राम बड़कुआ में प्राथमिक उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण कर, उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होने सीएचओ से दवाईयों की उपलब्‍धता एवं वितरण, टी.बी. मुक्‍त भारत अभियान के तहत टी.बी.मरीजों की जॉंच, एक्‍सरें एवं दवाई वितरण, पदस्‍थ स्‍टॉफ आदि की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने गांव के शतप्रतिशत संभावित टी.बी.मरीजों की जॉंच कर आवश्‍यकतानुसार उपचार मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।

=========

कलेक्‍टर, बड़कुआ के आन्‍नद उत्‍सव में शामिल हुए, प्रतिभागियों का किया उत्‍साहवर्धन

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के गांव बड़कुआ में आयोजित आन्‍नद उत्‍सव में शामिल होकर, आन्‍नद उत्‍सव के तहत आयोजित की जा रही, महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता, महिलाओं की रस्‍सा कस्‍सी प्रतियोगिता, पुरूषों की रस्‍सा कस्‍सी प्रतियोगिता, खोखो व अन्‍य प्रतियोगिताओं में शामिल ग्रामीणों और विद्यार्थियों का उत्‍साहवर्धन किया। कलेक्‍टर ने विजेता टीमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान पर रहे, प्रतिभागितयों का स्‍वागत कर सम्‍मानित किया।

प्रारंभ में दीप प्रज्‍जवलित कर कलेक्‍टर ने आन्‍नद उत्‍सव का शुभारंभ किया। सरपंच श्री बगदीराम गुर्जर एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी तथा बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

============

कलेक्‍टर बड़कुआ में प्रगतिशील किसान श्री कछावा के खेतों में फसलों का अवलोकन किया

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के गांव बड़कुआ में प्रगतिशील किसान श्री मदनलाल कछावा के खेत पर जाकर उनके द्वारा उन्‍नत कृषि त‍कनीक से औषधीय फसलों, अश्‍वगंधा, सफेद चिया सीड्स, इस लाल किनोवा, लहसुन, प्‍याज आदि फसलों को मौके पर अवलोकन कर किसान से फसलों की लागत, उत्‍पादन एवं लाभ के बारे में जानकारी ली।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने प्रगतिशील किसान श्री कछावा द्वारा जैविक खाद निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और उप संचालक कृषि‍ को निर्देश दिए, कि वे जिले के अन्‍य किसानों को श्री मदनलाल कछावा के खेत का भ्रमण करवाकर औषधीय फसलों की उन्‍नत खेती के बारे में जागरूक करें। किसान श्री कछावा ने बताया, कि उन्‍होने 2 बीघा में अश्‍वगंधा की फसले लगाई है, जिस पर लगभग 25 हजार रूपये का खर्च आया है। अश्‍वगंधा का उत्‍पादन लगभग 10 क्विंटल होने की संभावना है। इससे उन्‍हें अच्‍छे दाम मिलेगे और लगभग चार से पांच लाख रूपये की आमदनी होगी।

प्राचीन कल्‍पवृक्ष का अवलोकन

इस भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रा ने अधिकारियों के साथ-साथ चपलाना में अति प्राचीन कल्‍पवृक्ष का अवलोकन किया और ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों से कल्‍पवृक्ष का महत्‍व, धार्मिक महत्‍व, विशेषताएं आदि के बारे में चर्चा की। कलेक्‍टर ने कल्‍पवृक्ष के समीप स्थित पुरानी जीर्णशीर्ण बावड़ी के दुरूस्‍त करवाने के लिए भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

==================

कलेक्‍टर ने आंत्रीमाता मेले का निरीक्षण कर लिया जायजा

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षैत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्‍थल आंत्रीमाता जी में मेले का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और पंचायत को इस मेले में दुकानों से होने वाली आमदनी, मेले में की गई विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं आदि की जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने आंत्रीमाता जी के दर्शन किए

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शुक्रवार को आंत्रीमाता जी मंदिर में आंत्रीमाता जी के दर्शन कर, पूजा अर्चना की और जिले वासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। कलेक्‍टर ने आंत्रीमाता जी मंदिर से मोटर बोट के जरिए रेतम नदी के दूसरे छोर पर स्थित श्री अन्‍नुनाथ जी महाराज के समाधि स्‍थल पर भी पहुंच कर दर्शन किए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीशचंद्र मालवीय, उपसंचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=========

कस्‍टम हायरिंग सेंटर संचालित कर आत्‍मनिर्भर हुए युवा किसान राकेश

कलेक्‍टर ने जवासा में कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर का किया निरीक्षण

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शुक्रवार को नीमच विकासखंड के ग्राम जवासा में युवा किसान राकेश, नवीन पिता राधेश्‍याम मालवीय द्वारा संचालित किए जा रहे कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर का निरीक्षण कर जानकारी ली।

किसान राकेश ने अवगत कराया, कि उसने 24.96 लाख का बैंक ऋण लेकर अपने गांव में कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर स्‍थापित किया है। इस पर उसे 8 लाख रूपये का अनुदान भी मिला है। कस्‍टम हायरिंग सेंटर में 11 कृषि यंत्र, उपकरण एवं दो ट्रैक्‍टर है। जिससे उसे प्रति सीजन लगभग 3 से 4 लाख की आमदनी हो जाती है। वह बैंक की किश्‍त भी नियमित रूप से जमा कर रहा है । युवा किसान ने बताया कि कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर से उसे प्रति सीजन लगभग 2 से 2.50 लाख की शुद्ध आमदनी हो जाती है। कलेक्‍टर ने उपसंचालक कृषि को अन्‍य गांवों के युवाओं को तैयार कर नवीन कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर स्‍थापित करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीशचंद्र मालवीय, उपसंचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=====================

कृषि विभाग प्रयास करे, कि कृषि फॉर्म लाभ में ही रहे – श्री चंद्रा

कलेक्टर ने किया शासकीय कृषि फार्म महागढ़ का निरीक्षण

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के महागढ़ में लगभग 100 एकड़ के शासकीय कृषि फार्म का निरीक्षण कर, वहां बोई गई फसलों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कृषि फॉर्म में सरसों, चना की फसल के अलावा उपलब्ध अन्य भूमि पर 6 एकड़ में एक-एक एकड़ में औषधि एवं उद्यानिकी फसलें लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, कि इस कृषि फार्म में औषधि एवं उद्यानिकी गार्डन भी विकसित करें।

कलेक्टर ने कृषि फॉर्म से होने वाली आय एवं खर्च की जानकारी ली और निर्देश दिए, कि आगामी सीजन से कृषि फार्म लाभ में ही रहे। उत्पादन बढ़ाए, नई फसलें लगाए और अच्छी तरह से खेती करवाकर फॉर्म को लाभकारी बनाएं।

कलेक्टर ने कृषि फॉर्म में तैयार किया जा रहे, सोयाबीन बीज का अवलोकन भी किया, बीज उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए, कि अच्छी गुणवत्ता के बीज तैयार करें। कलेक्टर ने कृषि फार्म की बाउंड्री पर वायर फेंसिंग करवाने के लिए एस्टीमेट बनवाने एवं कुएं की साफ-सफाई व गहरीकरण के प्रांकलन बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीशचंद्र मालवीय, उपसंचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

====================

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से 6.50 लाख की राशि स्वीकृत की

अब सुन और बोल सकेगी बेबी मिष्ठी बैरागी

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा नीमच व्दारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आमजन को उपचार लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये हैं, इसी क्रम में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने एक हितग्राही को राशि 6.50 लाख का स्वीकृति आदेश प्रदान किया है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम बरखेडा कामलिया जिला नीमच निवासी बेबी मिष्ठी पिता श्री गौरव बैरागी उम्र 4 वर्ष की आर.बी.एस.के. टीम व्दारा जांच की गई, तो पाया, कि बच्ची जन्म से सुनती नही हैं। डॉक्‍टरों ने बताया गया, कि बच्चीं यदि सुन नही पायी, तो भविष्य में बोल भी नही पायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चे को आर.बी.एस.के.जिला प्रबंधक श्री दिनेश मालवीय जिला चिकित्सालय नीमच के माध्यम से इन्दौर मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में योजनान्तर्गत निःशुल्क जांच करवाई एवं छः माह तक श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र लगाने उपरांत सुधार नही होने पर बच्ची की मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजनान्तर्गत 6.50 लाख राशि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से स्वीकृत की गई। अब बेबी मिष्ठी का उक्त राशि से इन्दौर स्थित मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय में सर्जरी एवं उपचार किया जावेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यता प्राप्त निजी अस्‍पतालों में निःशुल्क कराई जाती हैं।

===============

ए.डी.एम.द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत छह वाहन राजसात

नीमच 17 जनवरी 2025, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा थाना जीरन के अपराध क्रं. 375/2023, म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में वाहन क्र.आर.जे.19जी.डी.0799, वाहन क्रं.आर.जे.21जी.सी.8855, वाहनक्रं. आर.जे.06जी.ए.9718 एवं आर.जे.21जी.डी.5199 उसमें परिवहन कर, ले जाए जा रहे कुल 70 नग बैल एवं अपराध क्र. 258/2024 में वाहन आयशर क्र.पी.बी.05ए.एस.9691 उसमें परिवहन कर, ले जाए जा रहे 12 नग गाय (गौवंश) को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

इसी तरह थाना जावद के अपराध क्र. 95/2024, म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में वाहन पि‍कअप क्र. एम.एच.19सी.एक्‍स.0534, उसमें परिवहन कर, ले जाए जा रहे कुल 6 नग कैड़े (गौवंश) को शासन हित मेंराजसात करने का आदेश जारी किया है।

==================

राजस्‍व महाअभि‍यान के तहत घर-घर सम्‍पर्क कर

ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने देवरी खवासा, बड़कुआ, बरथून में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति का जायजा लिया

नीमच 17 जनवरी 2025,राजस्‍व महाअभियान के तहत राजस्‍व अमला घर-घर संपर्क कर, शेष किसानों की ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करवाएं। साथ ही नक्‍शा बंटकान का कार्य भी पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान गांव बड़कुआ, देवरी खवासा और बरथून में ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर का निरीक्षण कर, दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने राजस्‍व अमले को निर्देशित किया कि वे शेष रहे सभी किसानों की खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य एक सप्‍ताह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने राजस्‍व अमले से शिविर में अब तक किए गऐ ई-केवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री एवं बंटाकन कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

बड़कुआ में उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को ग्राम बड़कुआ में प्राथमिक उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण कर, उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होने सीएचओ से दवाईयों की उपलब्‍धता एवं वितरण, टी.बी. मुक्‍त भारत अभियान के तहत टी.बी.मरीजों की जॉंच, एक्‍सरें एवं दवाई वितरण, पदस्‍थ स्‍टॉफ आदि की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने गांव के शतप्रतिशत संभावित टी.बी.मरीजों की जॉंच कर आवश्‍यकतानुसार उपचार मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।

=============

कलेक्‍टर, बड़कुआ के आन्‍नद उत्‍सव में शामिल हुए, प्रतिभागियों का किया उत्‍साहवर्धन

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के गांव बड़कुआ में आयोजित आन्‍नद उत्‍सव में शामिल होकर, आन्‍नद उत्‍सव के तहत आयोजित की जा रही, महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता, महिलाओं की रस्‍सा कस्‍सी प्रतियोगिता, पुरूषों की रस्‍सा कस्‍सी प्रतियोगिता, खोखो व अन्‍य प्रतियोगिताओं में शामिल ग्रामीणों और विद्यार्थियों का उत्‍साहवर्धन किया। कलेक्‍टर ने विजेता टीमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान पर रहे, प्रतिभागितयों का स्‍वागत कर सम्‍मानित किया।

प्रारंभ में दीप प्रज्‍जवलित कर कलेक्‍टर ने आन्‍नद उत्‍सव का शुभारंभ किया। सरपंच श्री बगदीराम गुर्जर एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी तथा बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===============

कलेक्‍टर बड़कुआ में प्रगतिशील किसान श्री कछावा के खेतों में फसलों का अवलोकन किया

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के गांव बड़कुआ में प्रगतिशील किसान श्री मदनलाल कछावा के खेत पर जाकर उनके द्वारा उन्‍नत कृषि त‍कनीक से औषधीय फसलों, अश्‍वगंधा, सफेद चिया सीड्स, इस लाल किनोवा, लहसुन, प्‍याज आदि फसलों को मौके पर अवलोकन कर किसान से फसलों की लागत, उत्‍पादन एवं लाभ के बारे में जानकारी ली।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने प्रगतिशील किसान श्री कछावा द्वारा जैविक खाद निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और उप संचालक कृषि‍ को निर्देश दिए, कि वे जिले के अन्‍य किसानों को श्री मदनलाल कछावा के खेत का भ्रमण करवाकर औषधीय फसलों की उन्‍नत खेती के बारे में जागरूक करें। किसान श्री कछावा ने बताया, कि उन्‍होने 2 बीघा में अश्‍वगंधा की फसले लगाई है, जिस पर लगभग 25 हजार रूपये का खर्च आया है। अश्‍वगंधा का उत्‍पादन लगभग 10 क्विंटल होने की संभावना है। इससे उन्‍हें अच्‍छे दाम मिलेगे और लगभग चार से पांच लाख रूपये की आमदनी होगी।

प्राचीन कल्‍पवृक्ष का अवलोकन

इस भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रा ने अधिकारियों के साथ-साथ चपलाना में अति प्राचीन कल्‍पवृक्ष का अवलोकन किया और ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों से कल्‍पवृक्ष का महत्‍व, धार्मिक महत्‍व, विशेषताएं आदि के बारे में चर्चा की। कलेक्‍टर ने कल्‍पवृक्ष के समीप स्थित पुरानी जीर्णशीर्ण बावड़ी के दुरूस्‍त करवाने के लिए भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=======

कलेक्‍टर ने आंत्रीमाता मेले का निरीक्षण कर लिया जायजा

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षैत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्‍थल आंत्रीमाता जी में मेले का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और पंचायत को इस मेले में दुकानों से होने वाली आमदनी, मेले में की गई विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं आदि की जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने आंत्रीमाता जी के दर्शन किए

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शुक्रवार को आंत्रीमाता जी मंदिर में आंत्रीमाता जी के दर्शन कर, पूजा अर्चना की और जिले वासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। कलेक्‍टर ने आंत्रीमाता जी मंदिर से मोटर बोट के जरिए रेतम नदी के दूसरे छोर पर स्थित श्री अन्‍नुनाथ जी महाराज के समाधि स्‍थल पर भी पहुंच कर दर्शन किए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीशचंद्र मालवीय, उपसंचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

==========

कस्‍टम हायरिंग सेंटर संचालित कर आत्‍मनिर्भर हुए युवा किसान राकेश

कलेक्‍टर ने जवासा में कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर का किया निरीक्षण

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने शुक्रवार को नीमच विकासखंड के ग्राम जवासा में युवा किसान राकेश, नवीन पिता राधेश्‍याम मालवीय द्वारा संचालित किए जा रहे कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर का निरीक्षण कर जानकारी ली।

किसान राकेश ने अवगत कराया, कि उसने 24.96 लाख का बैंक ऋण लेकर अपने गांव में कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर स्‍थापित किया है। इस पर उसे 8 लाख रूपये का अनुदान भी मिला है। कस्‍टम हायरिंग सेंटर में 11 कृषि यंत्र, उपकरण एवं दो ट्रैक्‍टर है। जिससे उसे प्रति सीजन लगभग 3 से 4 लाख की आमदनी हो जाती है। वह बैंक की किश्‍त भी नियमित रूप से जमा कर रहा है । युवा किसान ने बताया कि कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर से उसे प्रति सीजन लगभग 2 से 2.50 लाख की शुद्ध आमदनी हो जाती है। कलेक्‍टर ने उपसंचालक कृषि को अन्‍य गांवों के युवाओं को तैयार कर नवीन कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर स्‍थापित करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीशचंद्र मालवीय, उपसंचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

===============

कृषि विभाग प्रयास करे, कि कृषि फॉर्म लाभ में ही रहे – श्री चंद्रा

कलेक्टर ने किया शासकीय कृषि फार्म महागढ़ का निरीक्षण

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के महागढ़ में लगभग 100 एकड़ के शासकीय कृषि फार्म का निरीक्षण कर, वहां बोई गई फसलों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कृषि फॉर्म में सरसों, चना की फसल के अलावा उपलब्ध अन्य भूमि पर 6 एकड़ में एक-एक एकड़ में औषधि एवं उद्यानिकी फसलें लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, कि इस कृषि फार्म में औषधि एवं उद्यानिकी गार्डन भी विकसित करें।

कलेक्टर ने कृषि फॉर्म से होने वाली आय एवं खर्च की जानकारी ली और निर्देश दिए, कि आगामी सीजन से कृषि फार्म लाभ में ही रहे। उत्पादन बढ़ाए, नई फसलें लगाए और अच्छी तरह से खेती करवाकर फॉर्म को लाभकारी बनाएं।

कलेक्टर ने कृषि फॉर्म में तैयार किया जा रहे, सोयाबीन बीज का अवलोकन भी किया, बीज उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए, कि अच्छी गुणवत्ता के बीज तैयार करें। कलेक्टर ने कृषि फार्म की बाउंड्री पर वायर फेंसिंग करवाने के लिए एस्टीमेट बनवाने एवं कुएं की साफ-सफाई व गहरीकरण के प्रांकलन बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीशचंद्र मालवीय, उपसंचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=====================

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से 6.50 लाख की राशि स्वीकृत की

अब सुन और बोल सकेगी बेबी मिष्ठी बैरागी

नीमच 17 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा नीमच व्दारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आमजन को उपचार लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये हैं, इसी क्रम में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने एक हितग्राही को राशि 6.50 लाख का स्वीकृति आदेश प्रदान किया है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम बरखेडा कामलिया जिला नीमच निवासी बेबी मिष्ठी पिता श्री गौरव बैरागी उम्र 4 वर्ष की आर.बी.एस.के. टीम व्दारा जांच की गई, तो पाया, कि बच्ची जन्म से सुनती नही हैं। डॉक्‍टरों ने बताया गया, कि बच्चीं यदि सुन नही पायी, तो भविष्य में बोल भी नही पायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चे को आर.बी.एस.के.जिला प्रबंधक श्री दिनेश मालवीय जिला चिकित्सालय नीमच के माध्यम से इन्दौर मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में योजनान्तर्गत निःशुल्क जांच करवाई एवं छः माह तक श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र लगाने उपरांत सुधार नही होने पर बच्ची की मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजनान्तर्गत 6.50 लाख राशि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से स्वीकृत की गई। अब बेबी मिष्ठी का उक्त राशि से इन्दौर स्थित मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय में सर्जरी एवं उपचार किया जावेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यता प्राप्त निजी अस्‍पतालों में निःशुल्क कराई जाती हैं।

=====================

ए.डी.एम.द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत छह वाहन राजसात

नीमच 17 जनवरी 2025, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा थाना जीरन के अपराध क्रं. 375/2023, म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में वाहन क्र.आर.जे.19जी.डी.0799, वाहन क्रं.आर.जे.21जी.सी.8855, वाहनक्रं. आर.जे.06जी.ए.9718 एवं आर.जे.21जी.डी.5199 उसमें परिवहन कर, ले जाए जा रहे कुल 70 नग बैल एवं अपराध क्र. 258/2024 में वाहन आयशर क्र.पी.बी.05ए.एस.9691 उसमें परिवहन कर, ले जाए जा रहे 12 नग गाय (गौवंश) को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

इसी तरह थाना जावद के अपराध क्र. 95/2024, म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में वाहन पि‍कअप क्र. एम.एच.19सी.एक्‍स.0534, उसमें परिवहन कर, ले जाए जा रहे कुल 6 नग कैड़े (गौवंश) को शासन हित मेंराजसात करने का आदेश जारी किया है।

=====================

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज वर्चुअली स्‍वामित्‍व योजना के अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे

टाउन हॉल नीमच में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम

नीमच 17 जनवरी 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज 18 जनवरी 2025 को स्‍वामित्‍व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे और इलेक्‍ट्रोनिक माध्‍यम से हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे। इस अवसर पर टाउनहॉल नीमच में दोपहर 12 बजे से जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जावेगा।

अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बताया, कि जिले में ग्राम पंचायत स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कार्यक्रम का वेबकास्‍ट कराया जावेगा। कार्यक्रम के उपरांत स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत वितरण से शेष पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही की जायेगी।

जिला स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कार्यक्रम का वेबकास्‍ट किया जायेगा। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का लाईव वेबकास्‍ट भी केंद्रीय स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जावेगा। कार्यक्रम के उपरांत स्‍वामित्‍व योजना के अंतर्गत वितरण से शेष पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही की जायेगी। स्‍वामित्‍व योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लॉगिन में उपलब्‍ध कराए गऐ है। अधिकार अभिलेखों की प्रतियॉं डाउनलोड कर हितग्राहियों को रंगीन प्रति वितरित करना सुनिश्चित करेंगे। योजनांर्गत 12 मार्च 2024 के उपरांत निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी 12.30 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी का वेबकास्‍ट देख सकेंगे। इसके लिए व्‍यवस्‍था की जावेगी। माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड का वितरण किया जावेगा।

==============

जावद गोल्‍ड आटा मील , मालवा बाइट उद्योग धनिया, मिर्च, हल्‍दी पॉवडर काभौतिक सत्‍यापन किया

नीमच  17-01-2025 / श्री आशीष कुमार कनेश, संयुक्‍त संचालक उद्यान, उज्‍जैन संभाग उज्‍जैन द्वारा नीमच जिले के भ्रमण पर रहे । संयुक्‍त संचालक उद्यान द्वारा उद्यानिकी विभाग अन्‍तर्गत जिले में संचालित संरक्षित खेती योजना अन्‍तर्गत वि.खण्‍ड जावद के ग्राम दौलतपुरा जाट में निर्मित शेडनेट हाउस एवं जावद में प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रस्‍संकरण की स्‍थापित इकाई श्रीमती मंगला देवी के यहां जावद गोल्‍ड आटा मील का भौतिक सत्‍यापन किया गया और श्री दिलीप S/o छगनलाल धाकड के यहा मालवा बाइट उद्योग धनिया, मिर्च, हल्‍दी पॉवडर का भी भौतिक सत्‍यापन किया गया तथा मशीनों के बारे में हितग्राहियो से विस्‍त़त चर्चा की गई ।

विकासखण्‍ड नीमच में श्री चांदनिया ओझा के यहां यूनिट बेकरी मशीन के संबंध में भी हितग्राही से चर्चा की गई तथा हितग्राही द्वारा बेकरी को लाभ का धंधा बताया गया और आय को दूगूनी करने की संभावना भी बताई गई और ग्राम केलूखेडा के श्री विशाल पाटीदार के यहां कच्‍ची घाणी के खाद्य प्रस्‍संकरण इकाई का निरीक्षण किया गया तथा विस्‍त़त चर्चा की गई तथा हितग्राही द्वारा बताया गया कि उद्योग से मेरे को काफी लाभ हो रहा था तथा मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है शासन द्वारा उद्योगपतियों की आय में दूगूना करने की सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना कार्यगर सिद्ध हो रही है । निरीक्षण के दौरान अतर सिंह कन्‍नौजी उप संचालक उद्यान, श्री कमलेश चौहान, विकासखण्‍ड प्रभारी जावद एवं वि.खण्‍ड नीमच के अधिकारी/कर्मचारी तथा जिला कार्यालय से व.उ.वि.अ. श्री विदेश वसुनिया भी उपस्थित रहें ।

श्री आशीष कुमार कनेश, संयुक्‍त संचालक उद्यान, द्वारा कृषकों को सरंक्षित खेती घटक-शेडनेट हाउस लगाने हेतु प्रोत्‍साहित कर कृषकों को बताया गया की विभाग द्वारा शेडनेट हाउस निर्माण पर कुल लागत 710/- प्रति वर्गमीटर का 50% या अधिकतम 355/- प्रति वर्ग मीटर के मान से अनुदान राशि दी जाती है । साथ ही शेडनेट हाउस में उच्‍च मूल्‍य सब्‍जी की खेती करने पर कृषकों को 70/- प्रति वर्ग मीटर के मान से अनुदान दिया जाता है । प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लागत का 35% अथवा अधिकतम 10,00,000/- लाख रूपये देने का प्रावधान है । जो भी कृषक विभागीय योजनाओं का लाभ लेना चाहते है वे विभागीय वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in पर अपना पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्‍त कर सकते है ।

जिले को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अन्‍तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 170 इकाई स्‍थापना के लक्ष्‍य जिले को प्राप्‍त हुए है । इसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है । योजना अंतर्गत विगत वर्षो में योजना अंतर्गत कुल 402 प्राप्‍त प्रकरणों में 122 प्रकरणों का ऋण स्‍वीकृत किया जा चुका है ।

विभागीय योजनाओं की अधिक जानकारी सभी किसान बंधु संबंधित विकासखण्‍ड अधिकारी नीमच/मनासा/जावद एवं जिला कार्यालय नीमच से विस्‍त़त जानकारी प्राप्‍त कर सकते है एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अन्‍तर्गत इकाइयों स्‍थापना हेतु आवेदन वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}