सांसद से मिला नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल, नमो उपवन पौधे लगाकर डॉ मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती

शामगढ़ ।नमो उपवन पौधे लगाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव का प्रतिनिधि मंडल राजू भाई नरेंद्र यादव के नेतृत्व में मंदसौर सांसद से मिलने पहुंचा ।
नगर की समस्याओं को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल मंदसौर पहुंचा आप सर्वप्रथम लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता से मिले एवं उन्हे शामगढ़ से फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया अजमेर एर्नाकुलम एर्नाकुलम अजमेर ट्रेन के स्टॉपेज के लिए अभी उन्हें ज्ञापन दिया गया आलमगढ़ से रिटायर्ड कॉलोनी का मार्ग खराब हो चुका है ।
उसका रखरखाव रेलवे करता है लेकिन रेलवे की अनदेखी की वजह से आने जाने वाले सैकड़ो लोगों एम वार्डवासियों को बहुत परेशानी हो रही है इसकी जानकारी जब सांसद महोदय को दी गई तो सांसद ने तुरंत डीआरएम से चर्चा कर इस मार्ग को नगर परिषद के द्वारा बनाने की अनुमति के लिए भी अनुरोध किया जल्दी इसकी अनुमति मिलने का आश्वासन भी प्राप्त हुआ है।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर से भी मिला और उन्हें नगर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं फोर लाइन कनेक्टिविटी अजमेर एर्नाकुलम ट्रेन एवं आलमगढ़ से रिटायर्ड कॉलोनी के रोड के बारे में भी जानकारी देते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया दोनों ही सांसद ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गौर से सुना एवं जल्द ही उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया।
इसके पश्चात आप सभी ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
शामगढ़ मंडल अध्यक्ष धीरज सांघवी जिला महामंत्री नंदू कुमावत राजू भाई नरेंद्र यादव गोपाल जोशी पार्षद सिंटू धमोनिया युवा नेता दीपू राठौड भारत विकास परिषद के सदस्य भाजपा नेता अंकित यादव दिनेश खाती पटेल पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या श्याम वेद दीपक पाटीदार सुरेश चोधरी जैन नानू मौजूद रहें!