
////////////////////////////////////
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संसदीय क्षेत्र के विषयों में की चर्चा
नई दिल्ली :- गुरुवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने आज केन्द्रीय किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा रेल, सूचना एवं प्रसारण व इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र के किसानों से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की।सांसद गुप्ता ने कृषि मंत्री चौहान को अवगत करवाया की नीमच मंदसौर समेत आस पास के क्षेत्र में मसालों में प्रमुख पैदावार लहसुन का उत्पादन बहुतायत से होता है। हजारों की संख्या में किसानों के परिवार आजिविका के लिये लहसुन पर निर्भर हैं। वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के कारण स्थानिय लहसुन उत्पादकों की उपज का उनको वास्तविक मुल्य नही मिल पा रहा हैं, तथा लहसुन उत्पादकों को काफी प्रतिर्स्पधा का सामना भी करना पड़ रहा हैं।
संसदीय क्षेत्र समेत आस पास के अधिकतर ग्रामीणजन कृषि पर ही निर्भर रहे तथा उनकी उपज लहसुन का वास्तविक मुल्य भी अनेकों कारणों से प्रभावित हुये हैं। स्वदेषी लहसुन को बढ़ावा देने व उसको प्रोत्साहन देने के लिये सरकार के सहयोग की आवष्यकता हैं।
कृषि मंत्री चौहान ने अवगत करवाया की वर्तमान में किसी भी देश से लहसुन का आयात नही किया जा रहा हैं तथा सरकार लहसुन किसानों के हितों को लेकर गंभीर हैं। लहसुन किसानों को हो रही परेशानियों का निराकरण कर दिया जायेगा। इसके लिये वाणिज्य मंत्रालय से भी बातचीत किया जायेगा।
सांसद गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर नीमच से रतलाम के रेलवे दोहरीकरण के कार्य शीघ्र करने की बात कही। इस मार्ग के बनने से यहॉ पर विकास के अनेक मार्ग खुलेगें। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने प्रतापगढ़ से सुवासरा नवीन रेल मार्ग के जल्द स्वीकृति को लेकर चर्चा की।
इसके साथ ही सांसद गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र में चल रही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के संबध में उनको अवगत करवाया एवं उसकी प्रगति के बारे में चर्चा की। इस इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी उपस्थित थे।



