दलौदामंदसौर जिला
रोटरी ग्रामीण, दल दलोदा केअध्यक्ष पद का दायित्व श्री सोनी को सौपा गया

दलोदा- रोटरी ग्रामीण, दल दलोदा के वर्ष 24 25 के लिए नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद का दायित्व श्री मनोहर लाल सोनी सचिव पद का दायित्व श्री राजेश सोनी व कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र दुर्गा शंकर शर्मा को सौपा गया दल की बैठक में आगामी वर्ष के लिए कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई व वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण हेतु अभियान चलाने कर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम का संचालन अनिल सुराणा ने किया नवीन पदाधिकारियों को डॉ अजीत जैन इस्लामुद्दीन अंसारी डॉक्टर अब्दुल रशीद नियारगर श्री शिशिर पटवा विकास सुराणा हेमंत धनोतिया रतन परमार रामस्वरूप तोतला आदि ने बधाई दी