न्यू इन्दिरा नगर में जलकर 200 की जगह 50 रू. किया जाये
इन्दिरा नगर की जनसमस्याओं के निदान हेतु पार्षद प्रतिनिधि ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सीएमओं को सौंपा ज्ञापन
नीमच। वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले इन्दिरा नगर, विस्तार, न्यू इन्दिरा नगर क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं के निदान हेतु पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल ने ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स के साथ मंगलवार को सीएमओ महेन्द्र वशिð से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में इन्दिरा नगर क्षेत्र में जलकर को लेकर चल रही नगरपालिका की दोहरी नीति को समाप्त करने की मांग की गई व लिखा गया कि क्षेत्र की जनता के साथ नपा दोहरी नीति अपनाकर अन्याय कर रही है जिससे क्षेत्रवासियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। न्यू इन्दिरा नगर में जलकर 200 रूपये लिया जा रहा है जबकि पुरानी इन्दिरा नगर में 50 रूपये लिया जा रहा है। शीघ्र ही सम्पूर्ण क्षेत्र में जलकर 50 रूपये कर आमजन को राहत प्रदान करे। यदि समय रहते आमजन के साथ न्याय नहीं किया गया तो जनहित में रहवासियों के हित में इस हेतु क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा।