बापच्चा- बैलारा में गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामवासीयों ने नायब तहसीलदार सुश्री भाभर को दिया ज्ञापन

सीतामऊ। जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैलारा के ग्राम बापच्चा- बैलारा के ग्रामीणों ने सीतामऊ तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर सरपंच महिपाल सिंह बापच्या जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह राठौर की मौजूदगी में नायब तहसीलदार प्रतीभा भाभर को गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ कतिपय लोगो ने गौचर की लगभग 300 बीघा भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। जिससे पशुओं के पालन करने में भारी परेशानी होती है उक्त समस्या को लेकर आज ग्राम वासीयों ने आक्रोशित होकर तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान सरपंच एवं ग्राम वासी ने तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा को भी गोचर की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर अवगत कराया गया है।
ग्राम वासियों ने मांग है की प्रशासन तत्काल गौ चर की जमीन को अतिक्रमण कर्ताओं से मुक्त कराए वही प्रशासन को पटवारियों से हर पंचायतों में गो चर की भूमि की जानकारी मंगवाई जावे तथा कब्जे धारियों से भूमि मुक्त कराई जाए देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तादाद में अवैध अतिक्रमण किया गया है जिस पर भी स्थानीय प्रशासन को संज्ञान में लेकर गौचर भूमि एवं अन्य प्रकार के अतिक्रमण पर ठोस कार्रवाई कर जहा जहा भी अवैध कब्जे उन्हें मुक्त कराए।
उल्लेखनीय है कि मप्र के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा प्रदेश में गौचर भूमि को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करने को निर्देश भी दिए गए हैं।