कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान अजय ग्वाला ने इंदौर में सिल्वर मेडल जीता

===============
मंदसौर। इंदौर में आयोजित हुई अंडर-17 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मंदसौर के पहलवान अजय पिता विष्णु ग्वाला ने सिल्वर मेडल जीता है। नृसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के पहलवान अजय ने अपने वजन समूह में शानदार प्रदर्शर करते हुए एक के बाद एक तीन कुश्तियां जीती। इससे पहले भी अजय जिला एवं संभाग स्तर पर भी कई बार मेडल जीत चुके है। उभरते हुए मंदसौर के पहलवान अजय का इंदौर से सिल्वर मेडल जीतकर मंदसौर आगमन पर साथी पहलवानों, कोच, परिवारजनों एवं स्नेहीजनों ने स्वागत सम्मान किया। पहलवान अजय की इस उपलब्धि पर नृसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के संचालक दिलीप ग्वाला, एनआईएस कोच रवि अहिर, ग्वाला गवली सामाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया, कोच पवन ग्वाला, कुश्ती संघ के विनय दुबेला, मुंशी खां सिंघल, दिनेश हिनवार, देवीलाल रियार, अशोक हिनवार, राहुल सुरा, हंसराज पहलवान, धरमू पहलवान, श्याम बम ग्वाला, भोला ग्वाला, हरीओम सुरा, रवि सुरा, किशोर ग्वाला, अमित हांस आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।