मंदसौर पुलिस ने 06 आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गई 16 मोटसाईकल जप्त की

मंदसौर -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनामसिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईआबादी वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा अन्तराज्यीय चोर गिरोह के 06 आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गई 16 मोटसाईकल जप्त की गई।
विगत कुछ समय में थाना क्षैत्र एवं आसपास लगातार मोटरसाईकल चोरी की घटनाए सामने आ रही थी, दिनांक 30.06.24 को फरियादी सोनु पिता गजानंद देवडा निवासी स्टेशन रोड नया जनता कालोनी मंदसौर द्वारा रिपोर्ट किया कि मेरी मोटरसाईकल एमपी 14 एमजे 7053 को सीतामऊ फाटक रामजी की होटल के सामने से दिनांक 29.06.24 को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नईआबादी पर अपराध क्रमांक 127/24 धारा 379 भादवि के अन्तर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, तथा थाना प्रभारी नईबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठीत की गई गठित टीम के द्वारा उस क्षेत्र मे बहुत सारे सीसीटीवी केमरे खगाले गये। इसी तारतम्य में दिनांक 30.07.24 को गठीत टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी गुणवत्ता का प्रयोग करते हुए 06 आरोपीगणो को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई एवं आरोपगणो से चोरी गई मोटरसाईकल को जप्त कर अन्य चोरी गई मोटरसाईकलो के संबंध में पुछताछ आरोपीगणो द्वारा थाना क्षैत्र एवं आस पास से चोरी गई कुल 16 मोटरसाईकल को आरोपीगणो के कब्जे से जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –01. आदित्य पिता किशोर प्रजापति जाति कुम्हार उम्र 21 साल निवासी स्टेशन रोड महादेव विहार कालोनी मल्हारगढ,
02. विक्रम पिता नाथुलाल भील उम्र 29 साल निवासी गुडबेली, थाना पिपलियामण्डी
03. सूरज पिता नागुलाल सुर्यवंशी जाति चमार उम्र 27 साल निवासी पलासिया थाना भावगढ
04. मनीष पिता दिनेश निनामा जाति भील उम्र 20 साल निवसी स्टेशन मल्टी मल्हारगढ,
05. मांगुदास पिता रघुनाथ दास बैरागी उम्र 32 साल निवासी सेमलियारानी थाना सीतामऊ,
06. अभिषेकसिंह पिता राजेन्द्रसिंह भदौरिया उम्र 25 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास मल्हारगढ
जप्तशुदा मश्रुका – आरोपीगणो द्वारा चोरी की गई कुल 16 मोटरसाईकल किमती 15 लाख रुपये, थाना नईआबादी मंदसौर, थाना कोतवाली मंदसौर, जावरा, रतलाम, प्रतापगढ, भीलवाडा, झालावाड जिले से चोरी गई मोटरसाईकल को जप्त किया गया है।
सराहनिय कार्यः– थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी व सउनि सुनीलसिंह तौमर, प्रआर 72 जीवन राठौर, प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 340 रोहित जाट, प्रआर 102 जितेंद्रसिंह,प्रआर 653 गगन राठौर, आर चालक 543 रोहित चाकरे, आर 360 पुष्कर धनगर, आर 807 कन्हैयालाल मीणा, आर 514 रामकृष्ण नागदा, आर 199 राहुल यादव, आर 522 राजकुमार बंसल, आऱ 202 शेषमल नागदा, आर 675 वाहिद, आर 903 पुष्पराजसिंह, आर 786 नेमाराम जाट, थाना कोतवाली से प्रआर 121 अर्जुनसिंह व आर 753 धर्मेन्द्र व सायबर सेल मंदसौर से प्रआर आशीष बैरागी व आर मनीष बघेल, डॉयल 100 चालक राजेन्द्र सांवलिया, प्रदीपसिंह सिसौदिया का सराहनीय योगदान रहा है।