महाविद्यालय में दीक्षारंभ से हुई नए सत्र की शुरुआत

गरोठ। नये शिक्षण सत्र की शुरुआत में आज श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में वर्ष भर महाविद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एच.एस. गौड़ ने अपने व्याख्यान में नये प्रवेशार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने भविष्य की और अगला कदम बढ़ाने जा रहें हैं। नगर के विभिन्न विद्यालयों से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब आप इस महाविद्यालय में स्नातक की उपाधि प्राप्त करेंगे। साथ ही आप महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं को निखारेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति और महाविद्यालय की विभिन्न योजनाओं जैसे, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति, संबल, गांव की बेटी, मेधावी और, अल्पसंख्यक योजना के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ‘एबी’ द्वारा किया गया। उन्होंने एनएसएस के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया कि किस तरह से आप राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर समाज सेवा के साथ अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। इस दौरान प्रो. करण सिंह जाट, डॉ. यशवंत व्यास, प्रो. हरीश यादव और स्टाफ सदस्य, सुनील सोनी, दिनेश वर्मा एवं सुनील परमार उपस्थित रहे।