70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवाए, आयु 70 पार, आयुष्मान उपहार-आधार

—————–__——————
कार्ड का समग्र आईडी लिंक होना आवश्यक
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में रतलाम जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस क्रम में 6 नवंबर तक 578 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान कर दिए गए हैं।
अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी जिला चिकित्सालय के आयुष्मान कक्ष, सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अपने क्षेत्र के आयुष्मान ग्राम आरोग्य मंदिर में, सीएचओ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा आशा कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित कर आयुष्मान कार्ड तुरंत बनवाया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, समग्र आईडी जो कि आधार कार्ड से लिंक हो, आवश्यक है । आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर ऑनलाइन प्रक्रिया करके अपना आयुष्मान कार्ड जनरेट किया जा सकता है। यदि किसी कारण से हितग्राही का आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक ना हो तो ऐसी स्थिति में अपने समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए शारीर क्षेत्र में नगर पालिका निगम, नगर पंचायत अथवा नगर परिषद में जाकर अपडेट कराया जा सकता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र की जनपद पंचायत अथवा ग्राम पंचायत में संपर्क कर समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने अनुरोध किया है कि सभी पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक आवश्यक रूप से कराएं । 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी संवर्ग के सभी नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र मान्य कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाता है। योजना में चिन्हित अस्पतालों में उपचार करने हेतु अस्पताल में केवल अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है और इस आधार पर लगभग 1399 प्रकार के पैकेज संबंधी बीमारियों का नि:शुल्क उपचार प्राप्त होता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 अथवा 18002332085 पर संपर्क किया जा सकता है।