20 से जोगणियां माता सेवा समिति के तत्वावधान में जाबली कप सम्भाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

20 से जोगणियां माता सेवा समिति के तत्वावधान में जाबली कप सम्भाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
मंदसौर।प्रवासी समुदाय घुमन्तु कार्य मालवा प्रांत’’ पिछले दस वर्षों से मध्यप्रदेश के विमुक्त-घुमन्तु संवर्ग के बीच सतत कार्यरत है। यह संगठन प्रदेश की 52 घुमन्तु जातियों के हित में कार्य कर रहा है। जोगणियां माता सेवा समिति के तत्वावधान में विशेष रूप से बाछड़ा और कंजर समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन, खेल, सामाजिक सम्मान, दस्तावेज़ निर्माण, धर्म और आस्था से संबंधित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। पिछले पाँच वर्षों से ‘नूतन खेल परिसर, मंदसौर में ‘‘जाबली कप’’ सम्भाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिवर्ष होने वाला यह दस दिवसीय आयोजन प्रदेश एवं देश के ख्यातिलब्ध महानुभावों के सानिध्य में सम्पन्न होता है। इसमें वंचित समाज के बंधुओं को समाज के विभिन्न वर्गों समाज अध्यक्षों, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, शिक्षाविदों, व्यापारियों, धर्माचार्यों, कलाकारों, खेल जगत और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने और संवाद करने का अवसर मिलता है।समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी अतिथि, समाजजन और खिलाड़ी एक ही पंगत में बैठकर महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस वर्ष ‘‘जाबली कप’’ सम्भाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (लेदर बॉल) का आयोजन 20 नवम्बर 2025 से आरम्भ होकर 30 नवम्बर 2025 तक नूतन खेल परिसर, मंदसौर में होगा। इस दस दिवसीय खेल महोत्सव में मंदसौर, नीमच, रतलाम और आगर जिलों की कुल 26 टीमें भाग लेंगी।
जिसमें प्रथम पुरस्कार 31,000 रु एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रु एवं ट्रॉफी साथ ही श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण, श्रेष्ठ बॉलर, श्रेष्ठ बैट्समैन, मैन ऑफ द सीरीज तथा मैन ऑफ द मैच को भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। शेष बची 24 टीमों को 2100 रुपए की नकद राशि तभी दी जाएगी जब टीम के सभी 15 खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में श्री नरेंद्र धनोतिया, प्रांत टोली सदस्य श्री विनोद मेहता, जिला संयोजक श्री रूपदेव सिंह सिसोदिया, शिक्षा आयाम जिला प्रमुख श्री देवीलाल सुनार्थी, विधि प्रमुख श्री यशवर्धन गुप्ता सहित मीडिया जगत के संपादक एवं पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


