शासकीय हाई स्कूल देंथलीबुजुर्ग में छात्रों द्वारा वाटर कूलर भेंट

खड़ावदा/गरोठ शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा शासकीय हाई स्कूल देंथलीबुजुर्ग में शुद्ध एवं शीतल पानी पीने के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य बालकृष्ण मेहता के द्वारा कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। एवं अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुनः प्रवेश लेकर के पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा गया। नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया एवं पुस्तके वितरित की गई। प्रवेश लेने से वंचित समस्त छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने के लिए एवं निरंतर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ पत्रकार श्री हुकुमचंद रत्नावत प्राचार्य बालकृष्ण मेहता एवं विद्यालय के शिक्षक गण श्री संजय कुमार चौहान श्री रामेश्वर पाटीदार श्री रविंद्र कुमार शर्मा श्री मनोज कुमार कुशवाहा एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।