मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 अगस्त 2023

*********************************

पवित्र नगरी की गरिमा बनाएं…चिकन मटन अंडों की दुकानें हटवाएं
बंसल ने जनप्रतिनिधियों से की मांग

मन्दसौर।पार्षद व समाज सेवी सुनील बंसल ने एक वक्तव्य में कहा कि धानमंडी में नवीन पंप हाउस का लोकार्पण स्वागत योग्य है इसके लिए  सांसद सुधीर गुप्ता, वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया व नपा अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर का आभार है किंतु आप तमाम जिम्मेदारों को वीर सावरकर पुलिया पर जो अवैध से चल रही चिकन मटन अंडे की दुकानों को भी शीघ्र हटाने की कार्यवाही करनी चाहिए ताकि पवित्र नगरी की गरिमा बनी रहे। पशुपतिनाथ नाथ मंदिर जाने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं इस हेतु इस पुलिया से श्री शनि मंदिर व मदारपुरा तक जो धूलकोट बांध जा रहा है। उस पर सीमेंट कांक्रीट या डामरीकरण किया जाए तो जनता को काफी राहत मिलेगी और एक और रास्ता मिलेगा। साथ ही धूलकोट बांध की पिचिंग भी कराई जाए यह भी मांग सुनील बंसल ने सभी नेताओं से की है।

===============

बालिका के साथ छेड़छाड़ के विरोध में शामगढ़ रहा बन्द
राष्ट्रीय परशुराम सेना के आव्हान पर समाजजन ने जताया आक्रोश

शामगढ़। शामगढ़ में विगत दिनों एक बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में आज शामगढ़ के ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शामगढ़ बन्द का आव्हान कर दिया। इस बन्द को अन्य सभी समाज व व्यापारियों का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ क्योंकि सर्वसमाज यही चाहता है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र व्यास ने बताया कि बन्द के दौरान सभी समाजजन ने  शामगढ़ थानाप्रभारी से मिलकर मांग है कि आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावे जिसपर थाना प्रभारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है व आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उसे कठोर सजा दिलवाई जाएगी उनके आश्वासन के बाद सभी समाजजन ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थान खोल व्यापार शुरू करे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र व्यास, जिला अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, विनोद शर्मा, राजेन्द्र आचार्य, दुर्गेश व्यास, अंकित जोशी, जगदीश शर्मा,पंकज व्यास, उमेश शर्मा, प्रियांश पुरोहित, संदीप शर्मा, प्रेम शर्मा, नवीन व्यास, नागेश शर्मा एवं समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने दी।

==========================

सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मिल रहा है लोगों को त्वरित न्याय

हितग्राहियों का कहना है कि हमें तुरंत लाभ मिला इसलिए आप सभी 181 का लाभ उठाएं

मंदसौर 12 अगस्त 23/ सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आम जनों को त्वरित न्याय मिल रहा है। इसकी निगरानी काकाम भी सीएम हाउस से किया जाता है। सीएम हाउस के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले कुछचुनिंदा हितग्राहियों से फीडबैक भी लिया जाता है, कि उनकी शिकायत का समाधान हुआ या नहीं। इसी तरह के कुछहितग्राही जिनसे संवाद किया गया और उनकी समस्या का समाधान हुआ।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले में श्री जगदीश सिंह, श्री याकूब खान, श्री गोविंद लाल तिवारी, श्री आरिफखान, श्री मुन्ना भाई, श्री बालूराम, श्री वाहिद खान, श्रीमती राजी बाई कलोसिया, श्री शेरू मोहम्मद मेवात, श्रीमोहनलाल चौहान, श्रीमती सीताबाई वर्मा, श्रीमती रईसा द्वारा लाडली बहना योजना की राशि न मिलने के संबंध मेंशिकायत की गई थी। इन सभी हितग्राहियों से सीएम हाउस से संवाद स्थापित किया गया। और पूछा गया कि क्याआपकी शिकायतों का समाधान हुआ या नहीं। लेकिन इन सभी व्यक्तियों की शिकायतों का समाधान हो चुका है औरयह सभी बहुत ही संतुष्ट हैं।
इन्होंने यह भी शिकायत की थी कि इनके परिवार में जिनको लाडली बहना योजना का लाभ मिलना चाहिए उनकाडीबीटी एवं ईकेवाईसी कार्य नहीं हुआ है। लेकिन शिकायत के पश्चात उनकी इन समस्याओं का भी समाधान हो गया।यह सभी हितग्राही कहते हैं कि, हमारे लिए सीएम हेल्पलाइन योजना रामबाण साबित हुई है। इसमें शिकायत करने केपश्चात तुरंत समाधान हो रहा है। ये सभी अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि, आप भी सीएम हेल्पलाइन का लाभउठाएं तथा इसका उपयोग करें। मात्र 181 नंबर डायल करने से ही शिकायत दर्ज हो जाती है और उसका तुरंतसमाधान भी हो जाता है। यहां तक की 181 पर फोन लगाने पर कोई चार्ज भी नहीं लगता है। आज हमने जो भीशिकायत की थी। उन सभी का सीएम हेल्पलाइन के कारण समाधान हो चुका है।

=======================

आरडीएसएस के तहत मंदसौर जिले में 452 करोड़ के कार्य होंगे
विद्युत अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण होगा शहरों में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर भी लगाए जाएंगे

मंदसौर 12 अगस्त 23/ जिले में विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने, संसाधनों केआधुनिकीकरण के उद्देश्य से 452 करोड़ मंजूर कर कार्य शुरू किए गए है। इस राशि में करीब दो तिहाई अंश भारतसरकार का एवं शेष अंश राज्य सरकार का हैं। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि दोनों ही मंदसौरजिले में आगामी दस वर्षों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर समेत बिजली के नए कार्य सम्मिलित किएगए है। इससे लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि जिले में 33/11 केवी के8.57 करोड़ की लागत से 3 नए ग्रिड बनेंगे। इसके साथ ही मौजूदा 33/11 केवी की लाइनों के एवं इंटरकनेक्शन आदिके साथ ही केबलीकरण का कार्य 16 करोड़ से होगा। क्रिटिकल चिन्हित 849 स्थानों पर ट्रांसफार्मर स्थापना 38करोड़ से होगी। इसके साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, क्षमता वृद्धि 855 स्थानों पर 21 करोड़ से की जाएगी। प्रबंधनिदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि 14 पुराने ग्रिडों पर केपेसिटर बैंक की स्थापना 7.20 करोड़ से होगी। जिले केनगरीय क्षेत्रों और चुनिंदा ग्रामीण क्षेत्रों 1.14 लाख से ज्यादा अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटरस्थापना के इस महत्वपूर्ण कार्य पर 322 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है। आरडीएसएस के तहत मार्च 2025 तक होने
वाले इन समस्त कार्यों से जिले की लगभग 17 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही अगले 10 वर्षों कीविद्युत मांग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी। आरडीएसएस के तहत जिले के इन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मंदसौरसर्कल के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

=========================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 12 अगस्त 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम, भारतके नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओंकी मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीकहोकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपनेमताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कियाजा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम कोचलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=================

मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

मंदसौर 12 अगस्त 23/ निर्वाचन आयोग के निर्देश से मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम सेमतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। यह रथ हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर भ्रमण कर रहा हैं।इस रथ में एक एलईडी भी लगी है। जहां पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वीडियो क्लिप्सचल रही है। उस वीडियो क्लिप में ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि केबारे में मतदाताओं को बताया जा रहा। जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में चार मतदाता जागरूकता रथ भ्रमण कर रहे है।

=========================

“हर घर तिरंगा“ अभियान के तहत डाकघरों से प्राप्त करें राष्ट्रीय ध्वज

मंदसौर 12 अगस्त 23/ गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत सरकार के द्वारा 13 अगस्त से 15अगस्त 2023 तक “हर-घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान का उद्देश्य लोगों केदिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना व सामाजिक समरसता पैदा करना है l “हर –घर तिरंगा”अभियान के अंतर्गत इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज रूपये 25/- प्रति तिरंगा में
उपलब्ध कराया जा रहा है |
भारत सरकार द्वारा उक्त अभियान के अंतर्गत नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धतासुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 13 अगस्त 2023 (रविवार) को मंदसौर जिले के समस्तडाकघर ध्वज बिक्री के लिए खुले रहेंगे ।
अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग ने सभी सम्मानीय नागरिकों से यह अनुरोध किया है कि वहअधिकाधिक संख्या में डाकघर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर अपने-अपने घरों व संस्थानों मेंफहराकर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस प्रफुल्लता व उमंग के साथ मनाएँ ।

=====================

कम वर्षा में कृषकों को अति महत्वपूर्ण सलाह

मंदसौर 12 अगस्त 23/ उप संचालक कृषि कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि, जिले मेंवर्तमान में खरीफ फसलों की बोनी हो चुकी है। परंतु जिले में वर्षा कम होने तथा वर्षा में लंबा अंतरालहोने से कृषक भाईयों को सलाह दी जाती है कि, जहां कुल्पा चलाने की संभावना है। वहां कुल्पाचलाकर नमी को संरक्षित करें। उर्वरकों का पर्णिय छिड़काव (फोलियर एप्लीाकेशन) ना करें। साथ हीखरपतरवार नाशक का छिड़काव भी ना करे। जिन कृषकों के पास पानी की उपलब्धता है वे फसल की स्थिति अनुसार सिंचाई का प्रबंध करें।

=====================

15 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस

मंदसौर 12 अगस्‍त 23/ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुष्क दिवस घोषित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस परजिले की सभी समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें/मदिरा गोदाम/एफएल-2 बार/एफएल-3 बार, वाईन शॉप एवं मद्यभण्‍डार बंद रखे जायेंगे। इस शुष्क दिवस पर संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टरश्री दिलीप कुमार यादव ने इस आशय के आदेश जारी कर आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करें।

=====================

अंतर्विभागीय समन्‍वय समिति की बैठक 14 अगस्‍त को

मंदसौर 12 अगस्‍त 23/ जिला योजना अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि अंतर्विभागीय समन्‍वयसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 14 अगस्‍त 2023 को टी.एल. समीक्षा बैठक के उपरांत कलेक्‍टर श्रीदिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई।

=====================

जिले के पशुपालक गौ-भैसवंशीय पशुओं में नि:शुल्‍क कराएं टीकाकरण

मंदसौर 12 अगस्त 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि भारत सरकार कीमहत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्‍त गौ-भैसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपकाटीकाकरण कार्य 20 अगस्‍त 2023 तक किया जाएगा। 4 माह से अधिक आयु के समस्‍त पशुओं में नि:शुल्‍कटीकाकरण किया जायेगा। इस बीमारी से पशुओं के मॅुह में छाले एवं खुरों में घाव हो जाते है। जिससे दुधारू पशु में दुधदेने की क्षमता कम हो जाती हैं। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्‍यु भी हो जाती है। यह बीमारी एक पशु से दूसरे पशु कोप्रभावित करती है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्‍थ पशु चिकित्‍सा संस्‍था से संपर्क कर अपने पशुओं का टीकाकरणकरवाएं।

====================

कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 31 अगस्‍त तक करें

मंदसौर 12 अगस्‍त 23/ परियोजना संचालक आत्‍मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त किसानभाइयों को सूचित किया जाता है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना के तहत वर्ष 2022-23की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य एवं कृषि अभियांत्रिकी) के प्रतिविकासखंड 05 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये एवं जिले में 05 सर्वोत्तम कृषकसमूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 05 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकीप्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिये जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसके लिए कृषकों द्वारा खेती में अपनाई गईकृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकीसंबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह अपने आवेदन कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास
अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. विकासखंड मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त करआवेदन
कर सकते है। सहयोगी विभागों के आवेदन सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। आवदेन करने की
अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2023 है।

==============================

शा. प्राथमिक विद्यालय में पुस्तकालय दिवस मनाया
मन्दसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिंडलाखेड़ा में देश के विख्यात पुस्तक प्रेमी तथा पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री प्रोफेसर एस आर रंगनाथन जी के जन्मदिन के अवसर पर पुस्तकालय दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर जेएसके बालागुड़ा के जन शिक्षक दिलखुश पाटीदार ने प्रा वि मिंडलाखेड़ा के बाल पुस्तकालय की प्रशंसा की व सभी शालाओं में ऐसी ही व्यवस्था करने की समझाइश दी। संकुल समन्वयक ओम प्रकाश चौहान ने अपने उदबोधन में बताया कि बाल पुस्तकालय से बच्चों का बौद्धिक स्तर का विकास होता है। शाला प्रभारी मोहम्मद उमर शेख ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिंडलाखेड़ा में नियमित बाल पुस्तकालय का उपयोग होता है और बच्चे बाल पुस्तकालय में कहानियां पढ़कर बाल सभा में सुनाते हैं। उमर शेख ने बताया कि पुस्तकालय का संचालन बाल कैबिनेट द्वारा किया जाता है। आभार शाला प्रभारी मोहम्मद उमर शेख ने माना।

===================

सुवासरा तहसील सेन समाज अध्यक्ष होंगे राजेन्द्र देवड़ा
मंदसौर-सेन समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद ने समाज के वरिष्ठजनों की सहमति से सुवासरा तहसील अध्यक्ष के लिए राजेन्द्र देवड़ा (घसोई वाले)सुवासरा को नियुक्त किया है । आप आगे योजनानुसार अपनी कार्यकारणी गठित कर समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सतत रूप से कार्य करेंगे । ज्ञातव्य है कि राजेन्द्र देवड़ा ने लंबे समय से समाज के विभिन्न दायित्वों पर रहकर कार्य किया है ।

=====================

लोकार्पण तथा भूमि पूजन 14 अगस्त को
मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेषजी चन्दवानी व डॉ. एल.एन. शर्मा, प्राचार्य एवं सचिव ने जानकारी देते हुऐ बताया कि विकास पर्व के अवसर पर महाविद्यालय में म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग की यषस्वी विश्व बैंक (वित्त पोषित) परियोजनांतर्गत भौतिकी प्रयोगशाला, वनस्पति प्रयोगशाला एवं अतिरिक्त व्याख्यान कक्ष का लोकार्पण तथा स्थानीय प्रबंधन समिति द्वारा वित्त पोषित पेवर ब्लॉक का भूमि पूजन समारोह सोमवार, 14.08.2023 को प्रातः 11.30 बजे महाविद्यालय के श्री कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में सम्पन्न होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुधीरगुप्ता, सांसद (जावरा-मन्दसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र), विशेष अतिथि श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अध्यक्ष – न.पा. परिषद्, मन्दसौर, श्री अरविन्दजी सारस्वत, उत्तर मण्डल अध्यक्ष – भा.ज.पा., श्री अजय आसेरी, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष – भा.ज.पा.,  श्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह सौलंकी, राष्ट्रीय मंत्री अ.भा.वि.प. रहेंगे तथा समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री यशपालसिं सिसौदिया, विधायक मन्दसौर करेंगे। आपने विद्यार्थियों एवं शहर के प्रबुद्धजनों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान किया है।
====================
जिनवाणी पर श्रद्धा रखो, धर्म कार्यों में आगे रहो- श्री अभिनवमुनिजी

मंदसौर। जिनवाणी पर श्रद्धा रखने वाला मनुष्य कभी भी धर्म से विमुख नहीं होता है। मनुष्य को सदैव धर्म के कार्यों में अग्रणी रहना चाहिये। धर्म का जहां भी काय हो उसकी अनुमोदना जरूर करे तथा धर्म की दलाली में पीछे नहीं रहे। जहां भी संतों के दर्शन का अवसर मिले उस अवसर का लाभ ले क्योंकि संत दर्शन से सम्यक ज्ञान दर्शन व चारित्र की प्राप्ति होती है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री अभिनवमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहें। आपने शनिवार को धर्मसभा में कहा कि जिनवाणी श्रवण करने से उत्तम आचरण करने की प्रेरणा मिलती है। हमारा आचरण शुद्ध हो तथा हमारी कथनी व करनी में अंतर नहीं हो। हमारी कथनी व करनी समान होना चाहिए। हमें जिनवाणी को अपने आचरण में उतारना चाहिये। प्रभु महावीर ने श्रावकों के 12 वृत्त बताये है हमें उनके पालन का पूरा-पूरा प्रयास करना चाहिये।
ज्ञान, दर्शन, चारित्र तीन रत्न है- संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि मानव जीवन में ज्ञान, दर्शन, चारित्र तीनों महत्वपूर्ण है। प्रभु महावीर ने इन्हें तीन र त्न कहा है। जीवन में हमें इन तीनों का महत्व समझने का प्रयास करना चाहिए और उत्तम प्रकार के इन तीनों का पालन करना चाहिये।
धर्म पर श्रद्धा कभी खत्म मत होने दो-संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि हमारे जीवन में इच्छानुसार कार्य नहीं होता है तो हमारी धर्म में श्रद्धा कम हो जाती है या समाप्त हो जाती है हमें धर्म पर कभी भी श्रद्धा को कम नहीं होने देना है।
सेवा का महत्व समझे– आपने धर्मसभा में कहा कि माता-पिता की सेवा व मानव सेवा का धर्म में सर्वोत्तम स्थान है। यदि हम सेवा को जीवन में महत्व देते है तो धर्म के समान महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है ऐसा समझो।
—————
अग्नि व विद्युत का उपयोग विवेक से करे- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी

मंदसौर। जैन आगमों में 6 काया के जीव बताये गये है। उसके अनुसार अग्नि में भी जीव है, जल, वायु, पृथ्वी, काया के जीवों की भांति अग्नि में भी सूक्ष्म जीव होते है जो आंखों से दिखाई नहीं देते। यदि हम अग्नि व विद्युत का विवेकपूर्ण रूप से उपयोग करते है तो हम जाने अंजाने में जीव हिंसा ही करते है। वर्तमान समय में अग्नि एवं विद्युत के बिना जीवन कठिन है ऐसे में यदि हमें उसका उपयोग करना है तो विवेक से ही करे ताकि अग्निकाय के जीवों की हिंसा कम से कम हो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शनिवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि विद्युत का उत्पादन पानी व कोयले से होता है दोनों ही में सूक्ष्म जीव होते है। यदि हम विद्युत का अकारण उपयोग या दुरुपयोग करते है तो जीव हिंसा का ही कार्य करते है। हमें इससे बचना चाहिये।
भाव से भी आत्मकल्याण संभव है- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि हमें अपने मन मस्तिष्क में सदैव उत्तम भाव रखने चाहिये। जीवन में यदि हमारे भाव शुद्ध है तो समझो हम अपने जीवन में सद्कार्य ही कर रहे हे। भावों की शुद्धता जीवन को आत्मकल्याण की ओर बढ़ाती है।
आज भाव दीक्षा का कार्यक्रम- आज 13 अगस्त, रविवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक रूपचांद आराधना भवन में भाव दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रीसंघ सेे जुड़े 100 धर्मालुजन भाव दीक्षा लेंगे। कार्यक्रम लगभग 2 घण्टे चलेगा इसमें धर्मालुजन भाव से संयम जीवन की अनुमोदना करेंगे।
शनिवार को धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। धर्मसभा के पश्चात् रिखबचंद बिल्लोरिया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। व विमल कुमार सोहनलाल जैन कयामपुर वाला के द्वारा आयम्बिल का आयोजन किया गया।
=====================

कैरियर मार्गदर्शन  प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर कार्यक्रम आयोजित

मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर  प्राणिकी विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन  प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किए। प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप सोनगरा ने गुलामी से स्वतंत्रता तक महापुरुषों के संघर्ष, शौर्य एवं बलिदान पर विस्तृत जानकारी दी। प्रो. योगेश सैनी संयोजक स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने भी देश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के व्यक्तित्व एवं उनके विचारों के बारे में विद्यार्थियों को बताया प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा ने मुंशी प्रेमचंद, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, वीरांगना रानी अवंती बाई, लाल पद्मधर सिंह, महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस एवं उन सभी महापुरुषों जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से बताया। साथ ही बीएससी एवं एमएससी के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों  के संघर्षपूर्ण जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिखा ओझा ने किया एवं आभार प्रोफेसर रितु शर्मा ने माना। उपरोक्त कार्यक्रम में विभाग के  प्रो. प्रकाश दास, प्रो. चीना मिंडा, प्रो कुंदन माली, प्रो. हिमांशी रायगौड़, श्रीमती मनीषा कोठारी, श्री अशोक नागौरे,श्री प्रकाश सिंगोट ने सहयोग किया।

——————

विभागीय परिचय कार्यक्रम का आयोजन

मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर  प्राणिकी विभाग में एमएससी  एवं बीएससी प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विभागीय परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोनगरा ने विभाग लैबोरेट्री एवं कक्षाओं में नियमित उपस्थित रहने से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी। वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रेरणा मित्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत की एवं प्राणिकी विभाग के  प्रोफेसर सिद्धार्थ बरोड़ा ने विषय कक्षाओं प्रैक्टिकल एवं पाठ्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी और  विभाग के प्राध्यापकों एवं स्टाफ के सदस्यों का परिचय कराया। सीड टेक्नोलॉजी के प्राध्यापक प्रो. सुधाकर राव ने विद्यार्थियों को नियमित कक्षाओं में समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा ! कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिखा ओझा ने किया एवं आभार प्रोफेसर रितु शर्मा ने माना। उपरोक्त कार्यक्रम में विभाग के  प्रो. प्रकाश दास, प्रो. चीना मिंडा, प्रो कुंदन माली, प्रो. हिमांशी रायगौड़, श्रीमती मनीषा कोठारी, श्री अशोक नागौरे,श्री प्रकाश सिंगोट ने सहयोग किया।

===============

सर्व समाज व नपा परिषद के तत्वावधान में प्रार्थना रैली निकली, 

धर्मस्थानों पर पहुंचकर धर्मालुजनों ने  भगवान से पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना की

मंदसौर। शनिवार को मंदसौर नगर व जिले में पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर सर्व समाज व नपा परिषद के तत्वावधान में विशाल प्रार्थना रैली निकाली गई। रैली के पश्चात् मंदसौर नगरवासियों ने अपनी-अपनी सुविधानुसार घर के बाहर योग्य स्थान पर भोजन तैयार कर उसका भोग भगवान को लगाया और भगवान से प्रार्थना की कि मंदसौर नगर व जिले में पर्याप्त वर्षा हो ताकि किसानों, व्यापारियों, सभी का व्यापार व्यवसाय ठीक प्रकार से संचालित हो।
प्रार्थना रैली के प्रारंभ में गांधी चौराहा स्थित श्री विश्वपति शिवालय (गांधी चौराहा पर) भगवान शिव का विशेष पूजन व अभिषेक नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व मंदसौर के प्रमुख आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा किया गया। इसके उपरांत बेंडबाजे के साथ प्रार्थना रैली गांधी चौराहा से प्रारंभ हुई। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री  नानालाल अटोलिया, आध्यात्मिक गुरू श्री शिवकरण प्रधान, समाज सेविका अनीता दीदी गुरू, भागवताचार्य पं. विष्णु शर्मा, श्री ज्ञानानंदजी महाराज (ऋषिकेश), तीन छत्री बालाजी के महंत रामकिशोरदासजी के मार्गदर्शन में प्रार्थना रैली नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंची जहां भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, रेडक्रास चेयरमेन प्रीतेश चावला एवं रैली में शामिल धर्मालुजनों ने भगवान पशुपतिनाथ का विशेष पूजन व अभिषेक कर पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना की।
इन धार्मिक स्थानों पर किया गया पूजन- पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर मंदसौर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के द्वारा तलाई वाले बालाजी, खड़े बालाजी मंदिर में विशेष पूजा की गई, इसके उपरांत बस स्टेण्ड बड़े बालाजी मंदिर व कालीदास मार्ग स्थित शक्ति हनुमान मंदिर, भैरवनाथ मंदिर में भी पूजा हुई। शुक्ला चौक में वरूणदेव मंदिर व  नाहरसिंह माता मंदिर पर भी पूजा की गई। गणपति चौक में गणपति मंदिर व बड़ा चौक में चारभुजानाथ मंदिर पर भी पूजा हुई।
ये धर्मालुजनों हुए शामिल– सर्वसमाज व नपा परिषद के द्वारा निकाली गई। प्रार्थना रैली मंे गुरूचरण बग्गा, विनोद मेहता, विनय दुबेला, कन्हैयालाल सोनगरा, सत्यनारायण सोमानी, समाजसेवी राजाराम तंवर, जीवन गौसर, विमल जैन मच्छीरक्षक, धीरज पाटीदार, अरविन्द सारस्वत, रूपनारायण मोदी, नंदूभाई आडवानी, रविन्द्र पाण्डेय, नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला, सभापतिगण निलेश जैन, नरेश चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, शांतिदेवी फरक्या, पार्षदगण आशीष गौड़, सुनीता भावसार, सुनीता भावसार, सुनीता नंदलाल गुजरिया, शेहजाद पटेल, रफत पयामी, संगीता गोस्वामी, कमरूनिशा अंसारी, बब्बन युसुफ गोरी, माया भावसार, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा भाटी, भारती पाटीदार सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
————–
मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
मंदसौर। शनिवार को काला भाटा बांध स्थल पर मेरा देश मेरी माटी अभियान अंतर्गत नपा परिषद के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला का गरिमामय उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता चावला, सभापतिगण निलेष जैन, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, शांतिदेवी  फरक्या, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण पिंकी कमलेश सोनी, आशीष गौड़, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, सुनीता अशोक भावसार, न्याज अहमद, विनय दुबेला, सुनीता नंदलाल गुजरिया, नरेन्द्र बंधवार, रेखा सोनी ऐरावाला, खेरून बी, शेहजाद पटेल, रफत  पयामी, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, कमरूनिशा अंसारी, बब्बनयुसुफ गोरी, माया भावसार, भावना पमनानी, क्षेत्रीय पार्षद कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा भाटी, भारती पाटीदार, मंजू मालवीय व सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा कार्यपालन यंत्री पीएस धारवे ने पौधरोपण किया। यह उल्लेखनीय है कि आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में काला भाटा पर अमृत वाटिका की योजना बनाई गई है और उसमें 75 पौधे लगाये जा रहे है।
==================
लायंस डायनेमिक ने ग्राम अमलावद में स्वास्थ्य शिविर लगाया, 227 रोगी हुए लाभान्वित
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक के तत्वावधान में चेलावत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से ग्राम पंचायत अमलावद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का  आयोजन किया गया। जिसमें पेट रोग, जनरल – लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रियंक चेलावत ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में ग्राम अमलावद एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के 227 ग्रामीणों एवं बच्चों का डॉ चेलावत व उनकी टीम द्वारा निःशुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया गया। लंबी कतारों में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
लायंस क्लब डायनामिक अध्यक्ष
लायन पुष्पा चेलावत ने बताया कि गांव में आज भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है, लोगों के खान-पान में सतर्कता नहीं बरती जाने से पेट संबंधी कई रोगों से लोग ग्रसित हो जाते हैं। श्रीमती चेलावत ने कहा आगे भी समय समय पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के निशुल्क शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाते रहेंगे।
शिविर में क्लब की ओर से चित्रा मंडलोई व नीलम जैसवानी ने डॉ प्रियंक चेलावत का स्वागत किया। आभार पुष्पा चेलावत ने माना।
====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}