सीतामऊ नगर के तालाब चौक पर चल रहे निर्माण कार्यों का नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने औचक किया निरीक्षण

सीतामऊ – सीतामऊ नगर क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों की श्रृंखला में,वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 क्षेत्र के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर,तालाब चौक,वाल्मीकि बस्ती, श्रीराम मंदिर परिसर,में चल रहे आरसीसी रोड निर्माण कार्यों का नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने, नप. सभापति पार्षद विवेक सोनगरा,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरड़िया, के साथ जाकर आरसीसी रोड निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया एवं संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, एवं नगर नागरिकों की जन समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के उचित समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को तत्काल आवश्यक दिशा निर्देश दिए,इस अवसर पर नगर क्षेत्र एव वार्ड क्षेत्र के नागरिकगण भी उपस्थित रहे।