
//////////////////////////////////////////////////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शासकीय एकीकृत बालक माध्यमिक विद्यालय आलोट पर शासन की योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन के मुख्य आतिथ्य में तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया की अध्यक्षता में एवं पूर्व जिला योजना समिति सदस्य अनिल भरावा,पूर्व भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद मेहता, मंडल उपाध्यक्ष महेश टांक व जितेंद्र सिंह सोलंकी बि,ए,सी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमे अथितियो द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया उसके बाद स्टाफ के शिक्षकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया
कार्यक्रम को सभी वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा की देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार कर शिक्षा के स्तर को सुधारा हे साथ ही स्कूलों में मध्यान भोजन, निशुल्क गणवेश,पुस्तको का वितरण के साथ गांव से आने वाले बच्चों को निशुल्क सायकिल का वितरण किया जा रहा हे सायकिल योजना का लाभ लेने वाले सभी बच्चों को शुभकनाए देते हुए अनुसासन का पालन करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अपने माता पिता एवं शिक्षक का सम्मान करने की नसीयत भी दी इस अवसर पर शिक्षक श्रीमती संगीता जैन , घनश्याम भेसोटा श्रीमती रमा सोनी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नारायण लाल पवॉर व आभार अनूप राठौर ने किया इस अवसर पर अन्य गांव से आने वाले कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले पात्र 11 छात्रों को निशुल्क सायकल वितरण की गई।