मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 जून 2024

उपभोक्ता अपनी समस्याओं के प्रति सदैव सचेत रहें- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुक्ला
श्री विश्व मोहन अग्रवाल को अ.भा. उपभोक्ता उत्थान संगठन मंदसौर का जिलाध्यक्ष बनाया

मंदसौर। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन भारत सरकार विधि कंपनी मामले मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर शुक्ल ने उज्जैन संभाग के अपनी तीन दिवसीय दौरे के दौरान मंदसौर में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला में आम उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह अपनी समस्याओं के प्रति सदैव सचेत रहे तथा कोई भी वस्तु खरीदने से पहले उसका बिल तथा रसीद जरूर लें।
श्री शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय में आम उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, व कहीं ना कहीं ऑनलाइन खरीदी के दौरान ठगी का शिकार होता है। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सूरी ने भी उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के बारे में बताया, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम भारद्वाज ने वर्तमान समय में खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में तथा उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी, तथा उपभोक्ता न्यायालय के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में मंदसौर जिलाध्यक्ष विश्वमोहन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुक्ल ने जो जवाबदारी दी है उसे बखूबी निभाने का प्रयास किया जाएगा व उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा तथा जल्द ही मंदसौर नगर व ग्रामीण की कार्यकारिणी का गठन किया जाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा महिला विग की जिलाध्यक्ष पार्षद गरिमा भाटी  ने भी उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में संगठन के आगर जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा, रतलाम जिलाध्यक्ष बद्रीलाल पांचाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चेतन भावसार, बाल कल्याण समिति सदस्य वरिष्ठ एडवोकेट उमराव सिंह जैन, गोपाल पसारी, सुनील योगी, सुभाष गंगवाल, देवेंद्र शर्मा, ब्रजेश जाट, नितिन सोनी, सुनील सिखवाल, मनीष पारीक, मोहित पालीवाल, अक्षत जैन, उदय, लक्ष्य, केशव सोनी, मंगलेश सूर्यवंशी संजीत, प्रभुलाल रतलाम सहित रिंकू शुक्ला, मेजर उषा कुमावत, श्रीमती मीना सिंह चौहान, श्रीमती रेखा ट्रेलर, श्रीमती तरुणा सोनी, श्रीमती ललिता सोनी, श्रीमती गिरजा कुमावत, श्रीमती पूर्णिमा नितिन सोनी बड़ी संख्या में आम उपभोक्ता तथा मीडिया के साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम खत्री तथा आभार रविशंकर अग्रवाल ने माना।
==============
नाममात्र की पेंशन से नहीं हो रहा दिव्यांगों का गुजारा, पेंशन बढ़ाकर 3000 रू. की जाए
सक्षम संगठन ने ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से की मांग

मन्दसौर। दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला इकाई द्वारा दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दिव्यागांे की पेंशन बढ़ाने को लेकर जिला मंदसौर ने जिलाधीश को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया गया।
सक्षम संगठन के मालवा प्रांत सचिव रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज कि महँगाई के युग में दिव्यांगों को मिलने वाली 600 रुपये की पेंशन की राशि अत्यंत कम हैं प्रतिदिन के मान से 20 रुपये की राशि से दिव्यांगजनों को जीवन यापन करने में अत्याधिक कठिनाईं हो रही है अतः दिव्यांग बंधुओं की आवाज सरकार तक पहुंचाकर उनकी पेंशन राशि 600 से बढ़ाकर 3000 रुपए करने का शासन से अनुरोध सक्षम संस्था मालवा प्रांत मंदसौर द्वारा किया जा रहा है आशा है शासन शीघ्र ही दिव्यागों की समस्याओं का निराकरण करेगा ।
ज्ञापन देने वालों में सक्षम संस्था के मालवा प्रांत सचिव रविन्द्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल, जिला सचिव श्रीमती निवेदिता नाहर, जिला कोषाध्यक्ष के जी उपाध्याय, मीना चौहान, दिव्यांगजन जितेंद्र सिंह सिसोदिया, निलुकुवंर, निलेश माली, जाफर आदि  उपस्थित रहे।
=============
रक्तदान सबसे महादान है, इससे बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं – श्री चंदवानी
सीए सप्ताह अंतर्गत मंदसौर शाखा ने रक्तदान शिविर आयोजित किया

मन्दसौर। यदि आपके शरीर के रक्त की एक बूंद भी किसी का जीवन बचाने में काम आती है, तो इससे बढ़कर पुण्य का और कोई कार्य नहीं है। हमारे वेदों में भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसकी जान बचाने में उपयोग होगा, यह रक्तदान करते समय आपको भी मालूम नहीं है, और ऐसा दान निश्चित ही सबसे बड़ा दान कहलाता है। मन्दसौर सीए ब्रांच धन्यवाद की पात्र है कि उन्होंने अपने सदस्यों के साथ साथ विद्यार्थियों को भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया।
उक्त विचार शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर की जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री नरेश चंदवानी ने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मन्दसौर ब्रांच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। अपने इस अमृत महोत्सव में इंस्टीट्यूट की समस्त शाखाओं में सीए सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मन्दसौर ब्रांच भी 25 जून से प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियां आयोजित कर सीए सप्ताह को पूरे जोश के साथ मना रही है। इसमें हमारे सदस्यों, उनके परिवारजनों व विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। भविष्य में भी ब्रांच द्वारा निरन्तर शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता रहेगा।
शिविर में सीए रोहन सोमानी, सीए नयन जैन, सीए नीतेश भदादा, सीए जय विजयवर्गीय, सीए सिद्धार्थ विजयवर्गीय, सीए वैभव सोमानी, सीए जिम्मी, सीए कुलदीप पाटीदार, सीए महेश खत्री, विनायक माहेश्वरी, अपर्ण पोरवाल, रोशन माखिजा, नमन कुमावत, दुर्गेश तिवारी, प्रणव दरख आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. सौरभ मंडवारिया का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सीए विरेन्द्र जैन, सीए राजेश मंडवारिया, सीए विनय अग्रवाल, सीए अंकुश जैन, सीए अंकित नागर, सीए योगेन्द्र जैन, सीए राजेश जैन, सीए आयुष जैन, सीए आशीष जैन, सीए अर्पित मेहता आदि ने किया। संचालन सीए अंकित नागर ने किया। आभार प्रदर्शन सीए विकास भंडारी ने किया।
==============
दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मंदसौर का गठन हुआ
अध्यक्ष शुभम पोरवाल (नंदावता वाला) व सचिव संयम जैन (भावगढ़ वाला) को मनोनीत

मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल समाज में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित और संगठित करने के उद्देश्यच से दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मंदसौर का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष शुभम पोरवाल (नंदावता वाला) व सचिव संयम जैन (भावगढ़ वाला) को मनोनीत किया।
नवगठित कार्यकारिणी में मार्गदर्शक नरेन्द्र जैन (अन्ना), मनीष जैन (केसी), संरक्षक शैलेश जैन (कनघट्टीवाला), संयोजक नितिन रिछावरा, उपाध्यक्ष पियूष जैन (नाहरगढ़ वाला), विशाल जैन (अफजलपुर वाला), कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सहसचिव आयुष जैन (पानवाला), प्रवक्ता नितेश जैन (कमल डिस्पोजल) को नियुक्त किया गया।
संचालक मण्डल में कपिल जैन (गरोठ वाला), अंशुल जैन (हवेली वाला), प्रनेह जैन (सीबी ज्वेलर्स), अर्पित पोरवाल (दलौदा), सन्नी पोरवाल, ईशान पोरवाल, समी पोरवाल, आकाश जैन, समीर उकावत, अमन जैन, पल्लव पोरवाल, मिलिंद पोरवाल, सौरभ जबराशाह, गौरव जैन, शोभित पोरवाल को लिया गया।
नवमनोनीत अध्यक्ष शुभम पोरवाल ने बताया कि इस क्लब का उद्देश्य समाज में खेलों के प्रति रूचि और उत्साह बढ़ाना है। समाज के सभी वर्गों के सदस्यों के लिये विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा ताकि समाज के सभी सदस्य खेलों में सक्रिय भागीदारी कर सकें और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने में समर्थ हो।
दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मंदसौर के नवीन कार्यकारिणी को समाजजनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
============

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध
मंदसौर 29 जून 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश नदीय
मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2024 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट
निषेध किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन
पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध
एवं मत्‍स्‍य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का
कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन
विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल
की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में
मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

================

लेखा समाधान की बैठक आज

मंदसौर 29 जून 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि लेखा समाधान की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 30 जून को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत
मंदसौर में आयोजित की गई है। व्‍यय लेखे को प्रस्‍तुत करने की अंतिम तारिख से पहले सभी अभ्‍यर्थियों/
निर्वाचन एजेंटो के लिए एक दिवसीय फेशिटिलेशन कार्यक्रम का 27 जून 2024 को जिला पंचायत के
सभागृह मंदसौर में दोपहर 12 बजे आयोजन किया गया।

================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 29 जून 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी
माल्‍याखेरखेड़ा तहसील मंदसौर के मोहनलाल के पुत्र की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम
वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

==========

डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 29 जून 24/ कार्यपालन अधिकारी अ.स.वि.स. मंदसौर ने बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर
आर्थिक कल्‍याण योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु वर्ग के अशिक्षित
बेरोजगार युव‍क/युवतीयों को स्‍वयं का स्‍वरोजगार स्‍थापित करने हेतु इकाई लागत रु.10000 हजार से रू
1 लाख तक का ऋण बैकों के माध्‍यम से वि‍तरीत किये जायेगें। जिस पर 07 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से
ब्याज अनुदान अधिकतम 05 वर्षो तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान
(निर्धारित समय एंव राशि) की शर्त पर निगम द्वारा दिया जायेगा । गारंटी फीस म.प्र. शासन द्वारा देय
होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाईट – http://samast.mponline.gov.in पर भरे जा सकते है। विस्तृत
जानकारी के लिये कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर संजय गांधी उद्यान
के पास तथा दुरभाष क्र. 07422-241558 व 9584525557 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

===================

जिला प्रशासन में 7 करोड़ 28 लाख रुपए की गौशाला की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया
मंदसौर 29 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन और एसडीएम मल्हारगढ़ श्री
राहुल चौहान के मार्गदर्शन में तहसीलदार मल्हारगढ़ श्री ब्रजेश मालवीय द्वारा ग्राम टकरावद तहसील
मल्हारगढ़ स्थित 135 बीघा गौशाला और चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया एवं चारो
और खाई लगवाई गई। अतिक्रमण मुक्त की गई शासकीय गौचर की भूमि की कीमत लगभग 7 करोड़ 28
लाख रुपए है। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री सुनील अग्रवाल, प्रशासन एवं पुलिस दल द्वारा भूमि को अतिक्रमण
से मुक्त कराया गया

=======

जेएसजी संगिनी मंदसौर ग्रेटर द्वारा विभिन्न संस्थाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया
मन्दसौर। जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ जिसमें मनोनीत अध्यक्षगणों का जेएसजी संगीनी मंदसौर ग्रेटर ने उनके निवास स्थान पर जाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
सर्वप्रथम बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष बनने पर जेएसजी संगीनी ग्रेटर ने जेएस मंदसौर ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र जैन गोटावाला और जैन श्वेतांबर मंदिर मार्गी संघ का अध्यक्ष बनने पर ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमेन्द्र चोरड़िया का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन माला पहनाकर किया। फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमीश डोसी ने कुछ समय पूर्व निपुण का अंतरराष्ट्रीय कन्वीनर के पद पर ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती अनीता धींग को मनोनीत किया था इसलिए ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष नव मनोनीत बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष लोकेन्द्र जैन ने अपने निवास पर श्रीमती अनीता धींग का सम्मान माला पहनाकर किया व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विशेष रूप से जेएसजी संगिनी मंदसौर ग्रेटर के कन्वीनर और ग्रेटर के पूर्व अध्यक्षगण कांतिलाल संघवी, महेन्द्र जैन, विनय धींग, विकास पालरेचा, संगीनी अध्यक्ष अनिता धींग, पूर्व अध्यक्ष वंदना भटेवरा, सहसचिव नीता मेहता, सचिव श्रुति पालरेचा आदि ने उपस्थित रहे।  यह सम्पूर्ण जानकारी अध्यक्ष अनिता धींग ने दी।
========
लायंस क्लब डायनामिक मंदसौर को जोधपुर अवार्ड सेरेमनी में 7 अवार्ड से नवाजा

मन्दसौर। लायंस क्लब,मंदसौर डायनामिक को इस वर्ष प्रान्त 3233ई-2 की जोधपुर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में 7 अवार्डों से नवाजा गया।
लायन कुलभूषण मित्तल के मुख्य आतिथ्य एवं गवर्नर लायन डॉ. संजीव जैन की अध्यक्षता में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक को रीजन 5 में सर्वाधिक अवार्डों से नवाजा गया।
मंदसौर डायनामिक द्वारा विगत वर्ष प्रांतीय कार्यक्रम के साथ-साथ सारे अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम मुख्य रूप से आयोजित किए गए। गोल्ड अवार्ड के रूप में डायनामिक क्लब को ब्लड डोनेशन, संस्कार निर्माण, ग्रामीण कायाकल्प, मल्टीस्पेशलिटी कैंप, सेल्फ डिफेन्स, सिल्वर अवार्ड, के रूप में बेस्ट क्लब,
ब्रांज अवार्ड के रूप में आई डोनेशन लायंस डायनामिक को प्रदान किए गए।
उपरोक्त जानकारी देते हुए लायंस डायनामिक की अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मण्डवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने बताया की नवीन एक वर्षीय कार्यकाल के क्लब ने समाजसेवी गतिविधियो को झडिया लगा दी।
स्मरण रहे की गत रीजनल कांफ्रेंस में भी मंदसौर डायनामिक की अध्यक्ष को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के अवार्ड से नवाजा गया था साथ ही कई पुरस्कार पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक अरुणा ओस्तवाल द्वारा दिए गए थे।
इसी तारतम्य में मात्र 1 वर्षीय कार्यकाल को देखते हुए वर्तमान 24-25 प्रान्तपाल श्री मंत्री द्वारा पुष्पा चेलावत को झोन चेयरमैन नियुक्त किया।
इतने पुरस्कार प्राप्त करने में समस्त सदस्यों की भूमिका अहम रहीं जिनमें समस्त नीलम आसवानी, चित्रा मंडलोई, सीमा जैन, चंद्रकांता पुराणिक, हेमा लोढा, सुशीला गोधा, सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, नंदा मेहता की अहम भूमिका अदा रही।
इन पुरस्कार प्राप्त करने में लायंस क्लब मंदसौर जिसने यह क्लब स्पांसर किया की भूमिका अहम रही। इतने सारे पुरस्कार प्राप्त होने पर सदस्यों ने खुशी जाहिर की एवं नवीन अध्यक्ष श्रीमती मेहता, क्लब सदस्य विनिता कीमती, नीता छापरवाल, संतोष सेठी, रीमा सेनि, श्रीमती चौधरी ने बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल जीतमल गेहलोत, ओ.एल. दवे, अनिल नाहर, राजेन्द्र अग्रवाल, उप प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग, निशांत जैन ने भी मंदसौर डायनामिक को बधाई दी है।
==========
रक्तदान व शैक्षणीक सामग्री का दान सबसे बड़ा दान होता है – श्री शर्मा
अपने जन्मदिन के अवसर पर शैक्षणीक सामग्री दान कर आनन्द महसुस किया – श्री भाटी
मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली शैक्षणीक सत्र की शुरूआत में लगभग 7 हजार रूप्ये की शैक्षणिक सामग्री कॉपी पेंसील रबर पेन सापनर पानी की बाटल कम्पास तथा चाकलेट, बिस्कुट, रफ रजिस्टर देकर नन्हे मुन्ने बच्चो का शिक्षा के प्रति लगाव जागृत किया गया। यह विधित हो की विगत 5 वर्षो से कई सामाजिक संगठन कार्यकर्ता लगातार स्वेटर और शैक्षणिक सामग्री का दान करते रहे है। जिससे शाला का विकास हो रहा है नन्हे मुन्ने बच्चे पालकगण जनप्रतिनिधि और विद्यालय परिवार द्वारा विकास मे सहयोग दिया गया।
उसी कड़ी मेें एसबीआई लाईफ इंशोरेंश के बालागंज निवासी आनन्द भाटी ने पॉच हजार रूपये की शैक्षणीक सामग्री और पानी की दो बड़ी केन शला मे भेट की है। इस असवर पर उन्हौने कहा कि अपने जन्मदिवस के अवसर पर शैक्षणिक सामग्री का दान कर बहुत आनन्द महसुस हो रहा है। इस अवसर पर 1500 रूपये के रफ रजिस्टर और कॉपीया गुप्त दान मे प्राप्त हुई और चाकलेट, बिस्कुट सत्यनारायण सोमानी समाजसेवी द्वारा वितरित किये गये।
इस अवसर पर पुर्व सरपंच हरीवल्लभ शर्मा ने कहा कि आनन्द भाटी जेसै युवा रक्तदान व शैक्षणीक सामग्री का दान कर समाज को नई दिशा दे रहे है। मैदान मे काली चुरी पेड़ चबुतरे की मरम्मत तथा पेयजल हेतु नल हेडपम्प की सचारू व्यस्था की जायेगी।
उपसरपंच प्रतिनिधि भैरूलाल चौहान ने कहा कि बच्चो मन लगाकर पढ़ाई करों अगले कार्यक्रम में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा। साईकील घड़ी बस्ते आदि पारीख सर द्वारा दिये जाने की घोषण पर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाटी परिवार के विजय कुमार भाटीया सुपुत्र स्व. मोंड़ीरामजी भाटी, प्रकाश भाटी डिगावमंाली, पालकसंघ अध्यक्ष श्रीमति रामकन्याबाई सुर्यवंशी, पालकसंघ उपाध्यक्ष हेमन्त सुनार्थी, एसबीआई राघव डबकरा द्वारा भी नन्हे मुन्ने बच्चो का प्रोत्साहित किया। प्रारंभ मे मॉ सरस्वती के चित्र के पर माल्या अपर्ण कर दिप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंत में आभार प्राथमिक शिक्षक मनीष पारीख नें माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}