मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 मार्च 2025 सोमवार

////////////////////////////

घुलेण्डी पर्व के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

मंदसौर 9 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में घुलेण्डी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 14 मार्च 2025 को मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम,मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2, एल. एल -3 बार, एफ.एल-2(क) (क), एम्पी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी । उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं ।

=============

रंपंमी पर्व 19 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

मंदसौर 9 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 19 मार्च 2025 को मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम,मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2, एल. एल -3 बार, एफ.एल-2(क) (क), एम्पी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी । उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं ।

==========

ग्राम में बावडीकला भूमि हेतु अभिमत 11 मार्च तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 9 मार्च 25/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि अध्यक्ष, दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप मंदसौर द्वारा ग्राम बावडीकला स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 51 रकबा 0.11 हेक्टेयर में से रकबा 0.11 हेक्टेयर मद शासकीय खाद खद्दर दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप को आबंटित किये जाने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया है। यदि किसी को भूमि आबंटित हेतु अभिमत 11 मार्च 2025 तक दर्ज करा सकते है । नियत समयावधि के उपरांत प्रस्‍तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।

===============

ग्राम नारायणगढ़ में गीता भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 12 मार्च तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 9 मार्च 25/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि श्री प्रमोद जैन (मुख्य नगर परिषद अधिकारी नगर परिषद नारायणगढ) द्वारा ग्राम नारायणगढ़ तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क० 1967 रकबा 0.1050 हे० भूमि में गीता भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। यदि ग्राम नारायणगढ़ तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क० 1967 रकबा 0.1050 हे० भूमि में गीता भवन निर्माण के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह 15 दिवस के भीतर अथवा प्रकरण में नियत पेशी 12 मार्च 2025 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।

====================

ग्राम खेड़ाखदान में खेल मैदान निर्माण हेतु भूमि आबंटित के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 12 मार्च तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 9 मार्च 25/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत सोकडी (रेखा गुर्जर सरपंच) तहसील मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर द्वारा ग्राम खेडाखदान तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क0 341/2 रकबा 7.14 हे. मेसे रकबा 2.50 हे० भूमि मे खेल मैदान निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। यदि ग्राम खेड़ाखदान तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क0 341/2 रकबा 7.14 हे. मेसे रकबा 2.50 हे० भूमि मे खेल मैदान निर्माण के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह 15 दिवस के भीतर अथवा प्रकरण में नियत पेशी 12 मार्च 2025 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।

=========

बेटियों की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए कटिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 9 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के लिए पहले से ही फांसी की सजा का प्रावधान लागू है। अब जबरन धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ भी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती, धोखाधड़ी या बहला-फुसलाकर किए गए विवाह और धर्म परिवर्तन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम प्रभावी रूप से लागू है, जिसके तहत दोषियों के खिलाफ कठोर दंड की व्यवस्था की गई है। सरकार इस कानून को और प्रभावी बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिससे बेटियाँ आत्मनिर्भर बन सकें और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हो। हमारी सरकार बेटियों के मान-सम्मान, स्वाभिमान और उनके सभी अधिकारों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}