मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 जुलाई 2024

 

=======================

सीतामऊ। एक जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून के संबंध में आज सीतामऊ पुलिस ने शिवीर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियो ने लागू होने वाले नए कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की।

===================

सहायक सचिव बीएलओ भरत व्यास को निर्वाचन आयोग से प्रशंसा पत्र दिया गया

सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत काचरिया में सहायक सचिव के पद पर पदस्थ एवं साथ में बीएलओ भरत व्यास को लोक सभा निर्वाचन में BLO के पद पर अच्छा कार्य करने के एवं ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों पर मतदान % अच्छा होने पर राज्य निर्वाचन आयोग से प्रशंसा पत्र दिया गया प्रशंसा पत्र जपनद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु कुमार सिंह द्वारा भरत व्यास को पत्र दिया गया।

================

डी.ई.एम.सी की बैठक सम्पन्न

मंदसौर 30 जून 24/ डी.ई.एम.सी की बैठक जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई
। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री एस.एस. दास, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
दिलीप कुमार यादव, व्यय नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवं
समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता, सभी विधानसभा क्षेत्र
के व्यय लेखा दल उपस्थित थे ।
बैठक में समिति के द्वारा सभी उपस्थितगणों से चर्चा की गई एवं लेखों का परीक्षण समिति
के मार्गदर्शन में सम्पादित किया गया। फोटो संलग्न
जल गुणवत्ता परिक्षण व क्लोरिनेशन अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक
मंदसौर 30 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मार्गदर्शन में लोग स्वस्थ यांत्रिकी
विभाग के कार्यपालक यंत्री श्री प्रदीप कुमार गोगादे द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण जिले के
ग्रामीण क्षेत्र मे स्थापित पेयजल स्त्रोतो क़ो स्वच्छ रखने, उनसे प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता
परिक्षण करने व जल स्त्रोतो का क्लोरिनेशन करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई
2024 तक चलेगा।
अभियान के तहत विभाग द्वारा सुधार योग्य हेड पंपों का सुधार कार्य, संभावित बाढ़ग्रस्त
क्षेत्रों के पेयजल स्रोतों की निगरानी व चिन्हाकन, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के बारे
में जन जागरूकता, पेयजल टंकी व संपावेल का सफाई कार्य, क्लोरिनेशन के लिए ब्लीचिंग
पाउडर की उपलब्धता, स्वच्छ शौचालय का उपयोग, ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थो का
समुचित निष्पादन करने, ग्राम स्थापित पेयजल योजनाओं का समुचित संचालन संधारण करने,
जन भागीदारी व चलकर की राशि की नियमित वसूली करने, नल जल प्रदाय योजनाओं के
लेखा का संधारण करने, पेयजल स्रोतों के स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य एवं पेयजल के उपयोग
के सम्बन्ध में जागरूकता विभाग द्वारा सहयोगी विभागों के समन्वय, स्वयंसेवी संगठनो,
समाजसेवियों व स्वयंसेवक सहायता समूह के सहयोग से किया जावेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर को

मंदसौर 30 जून 24/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय
पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम

जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची एक जनवरी 2024 की संदर्भ तारीख के आधार पर
बनाई जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर 2024 को होगा।
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने बताया है कि रजिस्ट्रीकरण, सहायक
रजिस्ट्रीकरण और मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षण 2 जुलाई 2024 तक किया
जाएगा। मतदान केंद्रों का युक्ति-युक्तिकरण का प्रस्ताव तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को
4 जुलाई तक दिया जाएगा। फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक
प्रकाशन 19 जुलाई को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्ति 19 जुलाई से 2
अगस्त तक लिए जाएंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 9 अगस्त है।
फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 सितंबर 2024
को किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया नियमानुसार निर्धारित समय में पूरी करने के निर्देश कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन

मंदसौर 30 जून 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि
प्रधानमंत्री राष्‍ट्रय बाल पुरस्‍कार उन बच्‍चों को दिये जायेगें, जिन्‍होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य,
विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो।
उक्‍त पुरस्‍कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।
उच्‍च श्रेणी एवं माध्‍यमिक शिक्षकों की वरिष्‍ठता सूची पर दावें आपत्ति 4 जुलाई तक करें प्रस्‍तुत
मंदसौर 30 जून 24/ राज्‍य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला परियोजना अधिकारी जिला
शिक्षा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों के संचालन हेतु
ब्‍लॉक स्‍तर के विकासखंड अकादमिक समन्‍वयक एवं जनशिक्षा केंद्र स्‍तर के जनशिक्षकों के रिक्‍त पदों की
कार्यवाही सम्‍पन्‍न की जाना है। रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु जिले द्वारा तैयार की गई उच्‍च क्षेणी एवं
माध्‍यमिक शिक्षकों की वरिष्‍ठता सूची पर दावें आपत्तियां आमंत्रित की गई है। संबंधित दावा आपत्तिकर्ता
बीआरसीसी एवं संकुल स्‍तर पर जिले द्वारा जारी वरिष्‍ठता सूची का अवलोकन कर 4 जुलाई 2024 तक
जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर में उपस्थित होकर आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है। दावा आपत्ति के निराकरण
उपरांत रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही की जावेगी।

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 30 जून 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी हरिगढ़
तहसील भानपुरा के अनिल की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये
की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 30 जून 24/ कार्यपालन अधिकारी अ.स.वि.स. मंदसौर ने बताया कि संत रविदास
स्‍वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार
युव‍क/युवतीयों को स्‍वयं का स्‍वरोजगार स्‍थापित करने हेतु परियोजना इकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय
हेतु रु. 1 लाख से रू 50 लाख एवं उद्योग इकाई हेतु रु. 1 लाख से रू 50 लाख तक का ऋण बैकों के माध्‍यम

से वि‍तरीत किये जायेगें। जिस पर 05 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 07 वर्षो तक
(मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एंव राशि) की शर्त पर निगम
द्वारा दिया जायेगा । गारंटी फीस म.प्र. शासन द्वारा देय होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाईट –
http://samast.mponline.gov.in पर भरे जा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला
अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर संजय गांधी उद्यान के पास तथा दुरभाष क्र. 07422-
241558 व 9584525557 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}