मनुष्य को भगवान ने दी दो आंख कान मुह पेट पांव दिया जिसकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है-विधायक डीके स्वामी

*****************************
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में 258 मरीजों ने लिया लाभ
सीतामऊ। शास्त्रों में लिखा कि मानव की सेवा करने से मुक्ति मिलती है।हम चौरासी लाख योनियों में घुमते घुमते हमें मनुष्य योनि मिलती है। उक्त उद्बोधन भाजपा द्वारा नियुक्त सुवासरा विधानसभा पर्यवेक्षक गुजरात विधायक डीके स्वामी ने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित नेत्र शिविर के शुभारंभ पर व्यक्त किए।
श्री स्वामी ने कहा कि मनुष्य को भगवान ने दी दो आंख कान मुह पेट पांव दिया है जिसकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। भगवान ने हमें आक्सीजन दिया है पर उसका महत्व हमने नहीं समझा।इसका महत्व हमें कोराना काल में पता चला। कि आक्सीजन का कितना महत्व है। इसलिए पेड़ को काटने से बचाने और पौधे लगाना है। हमारे जीवन कि आयु पूर्ण होने के बाद हम अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जीते जी दान कि घोषणा करें ताकि मृत्यु के बाद दुसरे को हमारे अंग काम आ सकें। स्वामी जी ने भाजपा सरकार कि आयुष्मान योजना कि जानकारी दी और सभी के कुशल मंगल कि कामना कि।
शिविर को भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक डॉ जवाहर मंडलोई ने भी संबोधित किया।
स्वागत उद्बोधन चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया ने दिया संचालन अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार तथा आभार डॉ आनंद ने व्यक्त किया। शिविर के शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा भगवान धनवंतरी के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 258 नेत्र रोगीयों का पंजीयन जांच कर दवाईयां वितरण कि गई। वही 27 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन किया गया जिनका निशुल्क आपरेशन लाभमुनि नेत्रालय मंदसौर में किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री राजेश गिरोठिया समाजसेवी राधेश्याम जोशी, राजेंद्र शुक्ला अजीत तातेड़ डॉ केपी सिंह सिसोदिया, संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया नपं सभापति राधा सोनी लाभमुनि नेत्रालय के नेत्र चिकित्सक डा शांतिलाल मकवाना डॉक्टर वसुंधरा शर्मा डॉ दीपक दमामी डॉ अजय सिंह सोलंकी रितेश शर्मा सुनील सूर्यवंशी रोहित जायसवाल सहित नेत्र रोगी उपस्थित रहें।