श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

*********************
दलौदा।श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न । योगा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजीव परिहार (थाना प्रभारी दलौदा) , श्री शीतल जैन (संकुल प्राचार्य दलौदा), श्री अशोक शर्मा (जिला क्रीड़ा अधिकारी), श्री महेश कुमावत (जिला अध्यक्ष मंदसौर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन), श्री रघुवीर मालवीय (वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक) श्री उमेश जी, श्री मोहसिन अख्तर (संचालक श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा), श्री मनोज शर्मा ( उप प्राचार्य श्री सॉंई पब्लिक स्कूल दलौदा) उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने भाषण में खिलाड़ियों को योगा का हमारे रोजमर्रा के जीवन में महत्व बताया।
इस अवसर पर विद्यालय संचालक श्री मोहसिन अख्तर , उप प्राचार्य श्री मनोज शर्मा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल एक खेल मात्र नहीं वरन यह हमारी शारीरिक मजबूती के लिए भी रामबाण है योगा हमे आंतरिक शांति एवं अपने कार्यों के प्रति एकाग्रता प्रदान करता है| इस अवसर पर योग शिक्षक शरद भमोरिया (भानपुरा), दिनेश मीणा (गरोठ) एवं श्री साई पब्लिक स्कूल योग शिक्षक श्री दिनेश धाकड़, खेल शिक्षक अभिषेक सेठिया, योग शिक्षिका श्रीमती सपना धाकड़, खेल शिक्षिका सुश्री आरती चंद्रावत उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री हितेश शर्मा ने किया एवं आभार श्री दिनेश धाकड़ ने माना।