नर्सिंग घोटाला एवं नीट पेपर लीक घोटालों को लेकर आगामी 1 जुलाई को कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम

मन्दसौर-प्रदेश में सरकार की सह पर शिक्षा माफियाओं द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घोटालों, प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले और नीट पेपर लीक घोटालों के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के आव्हान पर 01 जुलाई 2024 को प्रदेश भर में जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में मंदसौर में गांधी चौराहा पर 1 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया जायेगा । इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह गुर्जर,पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा,पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल,पुष्पा भारतीय,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार,परशुराम सिसोदिया, महेंद्रसिंह गुर्जर सहित वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में लगातार शिक्षा माफियाओं द्वारा किये जा रहे शिक्षा घोटालों से सत्तारूढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन एवं पुतला दहन कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने जिला/शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, पूर्व विधायक, मोर्चा संगठन सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और भाराछासंगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडलम / सेक्टर अध्यक्षगण,स्थानीय संस्थाओं के कांग्रेस पक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है ।