मंदसौरमंदसौर जिला
विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन की साधारण सभा एवं निर्वाचन 7 अगस्त को
मन्दसौर। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के विद्युत पेंशनर्स की प्रबंध कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक विगत दिवस आयोजित की गई थी इस बैठक में आपसी चर्चा के पश्चात् साधारण सभा 7 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही एसोसिएशन के निर्वाचन हुए 3 वर्ष पूर्ण होने को है इसी तारतम्य में प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन साधारण सभा में करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, अर्जुन झलोया, आर.एस. गुप्ता, पी.एल. कुमावत, एन.के. कारपेंटर, आर.के भाना, सुमतिलाल जैन, एम.एल. जोशी, समरथमल जैन, एस.एल. पाटीदार, वी.के. पंडित, रमेशचन्द्र मालवीय, सोहनलाल सोनी, एस.आर. बुगदे, आर.के. शर्मा, मानमल खिंचावत आदि द्वारा महंगाई राहत, धारा 49(6) विलोपित करने, केन्द्रीय तिथि से महंगाई राहत देने एवं पेंशनरों की उम्र 65/ 70/75 वर्ष पूर्ण होने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि की मांगों के बारे में अपने विचार व्यक्त कर एसोसिएशन एवं पेंशनर्स सहकारी साख संस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर रामचन्द्र पाल, गुलाबचन्द कछावा, आर.के. तिवारी, जगदीशचन्द्र पंवार, शांतिलाल दुबे, रमेशचन्द्र चौहान, विनोद झेलावत, लालूराम खिंचावत, कचरमल, घनश्याम चौहान, जुगलकिशोर हाड़ा, राधेश्याम माली, अमृतराम माली, सत्यनारायण मालवीय, बालमुकुंद बिलोदिया, प्रकाशचन्द्र, सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश कुमार उपाध्याय, जगदीशचन्द्र बैरागी, ईश्वरलाल त्रिवेदी, अशोकदास बैरागी, डी.सी. त्रिवेदी, डी.के. तिवारी, लीलाधर शर्मा, जगदीशचन्द्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा, विजय कुमार अग्निहोत्री, मुकेश जैन आदि सदस्यगणों ने साधारण सभा 7 अगस्त को आयोजित करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की। सभा संचालन सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा किया गया एवं आभार डी.सी. महाजन द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, अर्जुन झलोया, आर.एस. गुप्ता, पी.एल. कुमावत, एन.के. कारपेंटर, आर.के भाना, सुमतिलाल जैन, एम.एल. जोशी, समरथमल जैन, एस.एल. पाटीदार, वी.के. पंडित, रमेशचन्द्र मालवीय, सोहनलाल सोनी, एस.आर. बुगदे, आर.के. शर्मा, मानमल खिंचावत आदि द्वारा महंगाई राहत, धारा 49(6) विलोपित करने, केन्द्रीय तिथि से महंगाई राहत देने एवं पेंशनरों की उम्र 65/ 70/75 वर्ष पूर्ण होने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि की मांगों के बारे में अपने विचार व्यक्त कर एसोसिएशन एवं पेंशनर्स सहकारी साख संस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर रामचन्द्र पाल, गुलाबचन्द कछावा, आर.के. तिवारी, जगदीशचन्द्र पंवार, शांतिलाल दुबे, रमेशचन्द्र चौहान, विनोद झेलावत, लालूराम खिंचावत, कचरमल, घनश्याम चौहान, जुगलकिशोर हाड़ा, राधेश्याम माली, अमृतराम माली, सत्यनारायण मालवीय, बालमुकुंद बिलोदिया, प्रकाशचन्द्र, सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश कुमार उपाध्याय, जगदीशचन्द्र बैरागी, ईश्वरलाल त्रिवेदी, अशोकदास बैरागी, डी.सी. त्रिवेदी, डी.के. तिवारी, लीलाधर शर्मा, जगदीशचन्द्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा, विजय कुमार अग्निहोत्री, मुकेश जैन आदि सदस्यगणों ने साधारण सभा 7 अगस्त को आयोजित करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की। सभा संचालन सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा किया गया एवं आभार डी.सी. महाजन द्वारा व्यक्त किया गया।