कृषि उपज मंडियों की व्यवस्था से CM नाराज,अफसरों से कहा- कलेक्टर करें निगरानी,
लापरवाही मिली तो मंडी सचिव पर लें क्विक एक्शन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। कृषि उपज मंडियों में किसानों के साथ दिक्कतें होती है। इसलिए कलेक्टर कृषि उपज मंडी के संचालन पर निगरानी रखें। कहीं पर भी कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वेयर हाउस निर्माण व उपयोग के प्रावधानों में किसानों के हितों के मद्देनजर आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। किसान कल्याण और कृषि विभाग के कामों की समीक्षा करते हुए सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश की कृषि उपज मंडियों की निगरानी की जरूरत है। वहां की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। वरिष्ठ अधिकारी कृषि उपज मंडियों के तौल-कांटे, वित्तीय लेन-देन तथा अन्य व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करें।