मंदसौरमंदसौर जिला
चन्द्रपुरा निवासियों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर उजमनी मनाई
Chandrapura residents received good rain

हवन पूजन कर की महाआरती
मन्दसौर। स्थानीय वार्ड नं. 26 चन्द्रपुरा निवासियों ने उजमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने एकत्रित होकर भगवान की पूजा अर्चना की तथा भगवान से अच्छी वर्षा की कामना की। क्षेत्रवासियों ने हिंगलाज माता मंदिर चंद्रपुरा ने हवन पूजन कर आरती का कार्यक्रम भी किया।
क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने कहा कि मंदसौर सहित अंचल में अभी तक झमाझम बारिश नहीं हुई जिससे किसान, व्यापारी, आमजन सभी चिंतित है। भगवान को प्रसन्न करने हेतु हवन पूजन कर कच्चा भोजन बनाकर ग्रहण किया जिससे इन्द्रदेव क्षेत्र में अच्छी बारिश करें।
इस अवसर पर प्रमुख सोहन सिंह भदोरिया, रामलक्ष्मण राठौड़, शिवनारायण माली, पटेल सुरेश माली, जगदीश सूर्यवंशी, केशवसिंह कालूलाल माली, राजू माली, बद्रीलाल माली, राजू माली, गणपत माली, कांतिलाल माली, किशोर माली, रूपचंद माली, रश्मिनारायण दमामी, गोपाल शर्मा, माधवलाल माली, नंदलाल धनोतिया, जितेंद्र माली, भुरालाल माली, पंडित दिनेश शर्मा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने कहा कि मंदसौर सहित अंचल में अभी तक झमाझम बारिश नहीं हुई जिससे किसान, व्यापारी, आमजन सभी चिंतित है। भगवान को प्रसन्न करने हेतु हवन पूजन कर कच्चा भोजन बनाकर ग्रहण किया जिससे इन्द्रदेव क्षेत्र में अच्छी बारिश करें।
इस अवसर पर प्रमुख सोहन सिंह भदोरिया, रामलक्ष्मण राठौड़, शिवनारायण माली, पटेल सुरेश माली, जगदीश सूर्यवंशी, केशवसिंह कालूलाल माली, राजू माली, बद्रीलाल माली, राजू माली, गणपत माली, कांतिलाल माली, किशोर माली, रूपचंद माली, रश्मिनारायण दमामी, गोपाल शर्मा, माधवलाल माली, नंदलाल धनोतिया, जितेंद्र माली, भुरालाल माली, पंडित दिनेश शर्मा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।