श्री राम विद्यालय मैदान में आतिशबाज़ी के साथ होगा 31 फुट ऊंचे रावण का दहन

//////////////////
सीतामऊ। सीतामऊ नगर के श्री राम विद्यालय ग्राउंड में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व आज 24 अक्टूबर मंगलवार को रात्रि 08 बजे आतिशबाजी के साथ रावण दहन का किया जाएगा। आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु नगर परिषद पिछले कई दिनों से व्यवस्था में जुटी हुई हैं।
उत्तरप्रदेश से आए कलाकारों ने 31 फुट ऊंचे रावण का पुतला बनाकर तैयार कर दिया है। जिसे आज श्री राम विद्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
अयोजन समिती नगर परिषद सीतामऊ से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को श्री राम स्कूल ग्राउंड में 31 फीट ऊंचे रावण के दहन का आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुवात शाम 07 बजे से शुरू होगी वही रात 8 बजे रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाजी की जाएगी। साथ ही मंच राम लक्ष्मण हनुमान जी की सेना व रावण बने कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। अयोजन समिती नगर परिषद सीतामऊ ने नगर एवम आसपास के सभी लोगो से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।