09 गरीब परिवारों को मिला अपना हक, नपा अध्यक्ष का प्रयास हुआ सफल

शामगढ़(राकेश धनोतिया)
गरीब निर्धन वर्ग की सेवा सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाली श्रीमती का कविता नरेंद्र यादव ने आज गरीब परिवारों को अपना हक दिलाकर पीड़ित मानव सेवा में सहयोग करते हुए नगर के हर गरीब निर्धन वर्ग की सेवा में किसी प्रकार की कोई कमी ना आए नगर की सेवा में लगी हुई है मामला कुछ वर्षों पूर्व का है जब प्रधानमंत्री आवास का पैसा निर्धन वर्ग के खाते में नहीं पहुंच पा रहा था मामले को संज्ञान में लेकर श्रीमती यादव बहुत दिनों से प्रयासरत थी बुधवार को जनसुनवाई के दौरान भी यह मामला उठा था।
नपा अध्यक्ष ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए आज शुक्रवार को गरीब निर्धन परिवारों को उनका हक देते हुए प्रधानमंत्री आवास की बची हुई राशि उन्हें प्रदान करने का कार्य किया लगभग 6 लाख रुपए प्रधानमंत्री आवास में बहुत दिनों से गरीब परिवार परिवारों के खातों में नहीं पहुंच पा रहे थे।
मामले की जानकारी लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और आज इन 9 गरीब परिवारों को जिनमें कुछ गलोडिया बस्ती के परिवार भी थे! जो की शांतिकुंज पर रहकर अपना भरण पोषण करते हैं उन्हें आज पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनके खातों में राशि डालने का प्रयास किया गया आज जनसुनवाई के दौरान 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें वार्ड नंबर 4 एवं 14 और 15 वार्डों की समस्याओं को तुरंत समाधान के लिए नपा अध्यक्ष ने कर्मचारियों को आदेशित किया।
नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव जगदीश दानगढ़ पिंटू चौहान जानकी पांडे गौरव काला धर्मेंद्र उपाध्याय ठेकेदार कमल चौधरी पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या गोपाल खाती पटेल सुरेंश सेठिया(नाना)प्रकाश दानगढ़(अंबिका)एवं नपा कर्मचारी उपस्थित रहे।