लव सागर ट्रॉफी 2024 का समापन, फाइनल मुकाबले में लदुना ने पिपलोदा को 26 रन से हराया

लदुना। लव सागर ट्रॉफी 2024 का समापन हो गया, जिसमें फाइनल मुकाबले में लदुना ने पिपलोदा को 26 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कर्मवीर सिंह भाटी, उत्सव जैन, इशाक सर, राजकुमार पोरवाल, महिपाल माली, प्रशांत द्विवेदी ,रामेश्वर जाट , डॉ. पियूष रॉय , संजय मकवाना एवं YICC परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
मैन ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप सिंह झाला को मिला एवं मैन ऑफ द सीरीज राजपाल सिंह रहे।लदुना टीम के कप्तान और आयोजन समिति के सदस्य युवराज सिंह झाला ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पर्यावरण संरक्षण के लिए जो मुहिम चलाई गई थी, जिसमें हर मैन ऑफ द मैच के साथ एक पौधा दिया गया एवं संकल्प दिलाया गया कि खिलाड़ी उसका संरक्षण करेंगे, यह पहल सराहनीय रही और गीर फाउंडेशन जावरा के तत्वावधान में कुल 51 पौधे बांटे गए।समिति के सदस्य लक्की झाला, कृष्णपाल सिंह, दीपक आसलिया, अंशुमान माली, संदीप टेलर, गुलफाम खान उपस्थित रहे।