कृषि दर्शननीमचमध्यप्रदेश

विधायक परिहार द्वारा किसानों को प्रदर्षन हेतु सोयाबीन बीज का निःषुल्क वितरण

नीमच। 25 जून को विकासखण्ड नीमच परिसर में विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरूप्रसाद की गरिमामय उपस्थिति में भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) इन्दौर एवं कृषि विभाग नीमच के संयुक्त तत्वावधान में सोयाबीन बीज के प्रदर्षन आयोजित करने हेतु विकासखण्ड नीमच के ग्राम मालखेडा एवं ढोलपुरा के 5-5 किसानों का चयन कर उन्हें सोयाबीन बीज का वितरण किया गया।
आयोजित सोयाबीन प्रदर्षन के सम्बंध में तकनीकी मार्गदर्षन/मॉनिटरिंग भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्था के वैज्ञानिकों द्वारा की जावेगी तथा स्थानीय स्तर पर तकनीकी सलाह बी एस अर्गल, उप संचालक कृषि एवं षिवराजसिंह राठौर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा दी जावेगी। इन प्रदर्षनों द्वारा किसानों को नई किस्म एनआरसी-130 एवं जेएस-2069 वितरित की गई। जिसका आगामी समय में उत्पादन अच्छा होगा। प्रदाय बीज की किस्म का उत्पादन अच्छा है एवं रोगों के प्रति प्रतिरोधी क्षमता अच्छी होने से अन्य किस्मों से अच्छा उत्पादन देने की संभावना व्यक्त की है। प्रत्येक कृषक को सोयाबीन बीज 30 किलोग्राम, बीजोपचार दवा जलोरा, बीज उपचार हेतु कल्चर एवं खरपतवार नाषक के एक-एक पैकेट निःषुल्क वितरित किये गये। आयोजित कार्यक्रम में रतन मालावत, जनपद सदस्य एवं राकेष किलोरिया उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}