रतलामताल

न्यू आर्यवीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताल के स्थापना दिवस पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

नगर की संस्था न्यू आर्यवीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के 17 वर्ष गौरवपूर्ण होने पर 25 जून 2006 को स्थापना दिवस एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस संस्था को नगर के सम्मानित स्वर्गीय माणक लाल सोमानी एवं ठाकुर कृष्ण सिंह सिसोदिया के करकमलों द्वारा लोकार्पण कर नगर में विद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। जिसे ताल नगर वासियों के सहयोग तथा आशीर्वाद से एवं विद्यालय के संस्थापक कृष्ण सिंह सिसौदिया के सद् प्रयासों से सिसोदिया परिवार निरंतर आगे बढ़ा रहा है ।वर्तमान समय में हायर सेकेंडरी विद्यालय होकर सभी सभी विषय गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी,कॉमर्स, कला समूह विशेष कर भूगोल सारे विषय संस्था में मौजूद होकर संगीत ,कंप्यूटर, लैबोरेट्री, लाइब्रेरी ,खेल का मैदान, शूटिंग, कबड्डी ,खो-खो आदि अनेक गतिविधियों के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। आज विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह नगर परिषद ताल के अध्यक्ष मुकेश परमार, शिक्षाविद वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, प्रमोद कुमार भट्ट प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के मुख्य आतिथ्य में एवं मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, लाल सिंह जी डोडिया, युवा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, अरविंद सिंह सोलंकी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम राठौड़ के विशेष आतिथ्य में तथा अंशुल धनोतिया, सखावत मोहम्मद खान, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, राजेंद्र सोमानी, शीतल सिंह सिसोदिया एवं अभिभावक जगदीप सिंह कुशवाह, संजय धनोतिया, दिनेश शर्मा तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात वर्तमान एवं पूर्व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया एवं प्रतिक चिन्ह एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र भेंट किए गए।

स्वागत भाषण संस्था के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिया व कार्यक्रम का संचालन विश्वराज सिंह सिसोदिया ने किया व आभार संस्था के प्राचार्य लतेश पाटीदार ने माना। कार्यक्रम की व्यवस्था सिसौदिया परिवार के सदस्य विरेन्द्र सिंह सिसौदिया ने संभाली हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}