
********************************
रामपुरा। जिला नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश, एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा उनि गजेन्द्रसिंह चौहान के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.11.2022 को अपराध क्रमांक 224 / 22 धारा 323, 294, 506,190,34,324,302 भादवि के आरोपीगणों 01. सुनील पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 30 साल निवासी देवरान 02. संजय पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 29 साल निवासी देवरान 03. अरविन्द नाथ पिता कन्हैया नाथ उम्र 30 साल निवासी सोनड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
12.11.2022 को फरियादी इरफान पिता अल्लाबेली मंसूरी निवासी ग्राम चचौर ने थाने पर रिपोर्ट की जिसमे फरियादी के पिता अल्लाबैली को आरोपीगण 01. सुनील पिता लोकेन्द्र पाटीदार निवासी देवरान 02. संजय पिता लोकेन्द्र पाटीदार निवासी देवरान 03. अरविन्द नाथ महाराज निवासी सोनड़ी व अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा लोटवास तालाब के पास मारपीट की जिस पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना रामपुरा पर अपराध क्र. 224 / 22 धारा 323,294,506 . 190,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया। मजरुह अल्लाबेली को आई चोटों की गंभीरता के आधार पर व ईलाज के दौरान राजकीय अस्पताल उदयपुर में मृत्यु होने की सूचना पर अपराध में धारा भादवि का ईजाफा किया गया। आज दिनांक को टीम द्वारा आरोपीगण 01. सुनील पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 30 साल निवासी देवरान 02. संजय पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 29 साल निवासी देवरान 03. अरविन्द नाथ पिता कन्हैया नाथ उम्र 30 साल निवासी सोनड़ी को गिरफ्तार किया गया ।