दलौदा में शारीरिक ओर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने ओर बीमारियों से बचाव के लिए योग कक्षा का शुभारंभ हुआ
साधकों द्वारा वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया गया वैदिक यज्ञ
दलौदा।नगर के प्रगति चौराहा स्थित मांगलिक भवन पर नवीन योग कक्षा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में जिला योग आयोग अध्यक्ष कालू सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास सुराणा, शास. इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हेमंत धनोतिया, सुमित सेन, पतंजलि योग केंद्र के राकेश सिंह केलवा, हरनाथ सिंह गोड़, जीतेंद्र राठोड़, विशाल पोरवाल, जीतेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमावत, शुभम सरगरा आदि ने वैदिक यज्ञ किया। यज्ञ गायत्री परिवार के दशरथ टेलर द्वारा किया गया।
प्रमुख योग प्रशिक्षक एवं भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी महेश कुमावत ने बताया कि दलोदा जेसी ग्राम पंचायत में नियमित योग कक्षा चलने से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा पिछले कई वर्षों से यहां हमारी नियमित योग कक्षा चल रही है नई योग कक्षा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे । । भारतीय जन्मों में तो सृष्टि के आदिकाल से ही योग को अपने जीवन में सम्मिलित किया गया था। मध्यकाल में योग का अभ्यास शिथिल पड़ गया है वर्तमान में स्वामी रामदेव के माध्यम से चल रही योग क्रांति से पुनःअतीत की पुनरावृति हुई है, पिछले कुछ वर्षों में दलौदा क्षेत्र के हजारों लोग योग से प्रभावित हुए हैं हम चाहते हैं कि योग एक जीवन दर्शन बन जाए जाए तथा असाध्य रोगों से पीड़ित लोग योग को समाधान के लिए अपनाए योग से समाधि का परम सुख, परम आनंद प्राप्त कर भूले भटके लोग अपनी राह को पाए। वर्तमान समय में कुछ युवा स्वयं को असुरक्षित व दुखी करके आत्महत्या के पाप की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, ऐसे में योग द्वारा आत्मवेत्ता बन जाता है क्योंकि आत्मवेत्ता आत्महत्या नहीं करता, आत्मवेत्ता दूसरों की हत्या भी नहीं करता। योग के माध्यम से आज सम्पूर्ण राष्ट्र एवं विश्व के लोग राष्ट्रवादी, पुरुषार्थवादी, अध्यात्मवादी एवं सत्यवादी सात्विक शक्तियां विकसित हो रही हैं। इससे विश्व शांति और विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। तो हम सभी लोग जाति पंथ मजहब से ऊपर उठकर सामूहिक योग कक्षा का हिस्सा क्यों नहीं बन सकते।