मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 मार्च 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////

हेमंत ग्वाला ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय व राज्य पात्रता परीक्षा

मंदसौर। मंदसौर के हेमंत ग्वाला ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एवं मप्र राज्य पात्रता परीक्षा (SET) उत्तीर्ण की हैं। हेमंत ने दोनों ही परीक्षा शारीरिक शिक्षा विषय से उत्तीर्ण कर मंदसौर एवं पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं। हेमंत ग्वाला वर्तमान में मंदसौर शासकीय महाविद्यालय में क्रिडा विभाग में पदस्थ हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हेमंत ग्वाला कुश्ती के बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। कई बार मंदसौर-नीमच जिला केसरी और कुमार केसरी व वेट चेेम्पियनशीप का खिताब जीत चुके हैं। हेमंत ग्वाला को इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, प्राचार्य डा. जेएस दुबे, महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी राजू कुमार एवं स्नेहीजनों, परिवारजन व समाजजनों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।

==============

नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहनों को मान. प्रधान जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंदसौर 6 मार्च 25/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवं सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सुधीर सिंह निगवाल के निर्देशन में 8 मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है।

नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह निगवाल, जिला स्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, एमपीईबी तथा बीएसएनएल के अधिकारी गण, अधिवक्तागण उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से करेंगे एवं आमजन को लोक अदालत से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक करेंगे ताकि अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण लोक अदालत में निस्तारित किए जा सके। फोटो संलग्‍न

======================

महिला दिवस के उपलक्ष्य में पशुपतिनाथ मंदिर पर 7 मार्च की शाम को वृहद स्तर पर महिलाओं द्वारा आरती का आयोजन होगा : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर 6 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि, महिला दिवस के उपलक्ष्य में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर वृहद स्तर पर महिलाओं के द्वारा आरती का आयोजन किया जा रहा है। 7 मार्च की शाम 7:30 बजे से घाट पर शिवना मैया एवं पशुपतिनाथ भगवान की आरती की जाएगी। यह आरती महिलाओं के विभिन्न समूहों, समाज में प्रतिष्ठित महिलाओं के द्वारा की जाएगी। पशुपतिनाथ मंदिर में 8 मार्च को आरती, पूजन दिनभर के कार्यक्रम एवं सभी व्यवस्थाएं महिलाओं के द्वारा संचालित की जाएगी। मंदिर प्रांगण की समस्त व्यवस्था भी महिलाओं के हाथों में होगी।

=========

जिला स्तरीय समन्वय समिति क‍ी तिमाही समीक्षा बैठक 11 मार्च को

मंदसौर 6 मार्च 25/ अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया की कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति क‍ी तिमाही समीक्षा बैठक 11 मार्च 2025 को आयोजित होगी । बैठक कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन सभा कक्ष में सांय 5:00 बजे आयोजित होगी ।

================

महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम

में प्रातः 10:30 बजे से ओपन फॉर पब्लिक कार्यक्रम आयोजित होगा: कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर के सभी लोगों से आग्रह है कि 8 मार्च को प्रातः 10:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में पधारे

मंदसौर 6 मार्च 25/ महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में प्रातः 10:30 बजे से एक ओपन फॉर पब्लिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज में प्रतिष्ठित महिलाओं के द्वारा महिलाओं का पुरस्कार एव सम्मान किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न महिलाओं के समूह द्वारा भव्य हाट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की सामग्री, खान-पान की सुविधाओं के सभी अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे। यह आम जनता के लिए भी खुला रहेगा। पूरे दिन चलेगा। विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें बच्चीयों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्केनिंग आदि किए जाएंगे। इसके साथ ही शहर का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। महिलाओं के द्वारा शिवना घाट पर आरती एवं भगवान पशुपतिनाथ जी की पूजा एवं आरती की जाएगी।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मंदसौर के सभी लोगों से आग्रह किया है कि 8 मार्च को प्रातः 10:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में पधारे। महिलाओं का समाज के प्रति जो योगदान है उसे और उभारे और उसमें अपना योगदान दे।

===================

7 मार्च शाम 7:00 बजे लाडली बहनें करेगी शिवना मैया की महा आरती

पिंक कलर से सजेगा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर

मंदसौर 6 मार्च 25/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 7 मार्च को शाम 7:00 बजे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के घाट पर लगभग 200 महिलाओं के द्वारा शिवना मैया की आरती और दीप प्रज्वलन किया जाएगा। शिवाना मैया की आरती में गायत्री परिवार की 50 महिलाएं येलो ड्रेस के साथ शामिल होगी। 150 महिलाएं महिला एवं बाल विकास विभाग से पिंक ड्रेस में शामिल होगी। इस दिन भगवान पशुपतिनाथ मंदिर को भी पिंक कलर से सजाया जाएगा। 8 मार्च महिला दिवस के दिन भगवान पशुपतिनाथ की पूजन अर्चन, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, कार्यालय के कार्य अर्थात मंदिर के सभी प्रकार की व्यवस्था एवं कार्य महिलाओं के द्वारा ही किए जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सभी लाडली बहनों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक बहनें शिवना मैया की आरती कार्यक्रम में शामिल हो।

================

महिला दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में स्व सहायता समूह की महिलाएं लगाएगी हाट बाजार

महिलाएं स्वयं हाथों से वस्तुओं को निर्मित कर स्वदेशी वस्तुओं से सजाएगी हाट बाजार

मंदसौर 6 मार्च 25/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय सामग्रियों, व्यंजनों का ऑडिटोरियम में हाट बाजार लगाया जाएगा। स्टॉल प्रदर्शन किया जाएगा।

समूह की महिलाएं वस्तुओं को स्वयं निर्मित करके इस हाट बाजार में वस्तुओं को लाएगी। यह हाट बाजार मिनाकारी, मसाले, पापड़, बैग मोबाईल कवर, पानीपूरी स्‍टॉल, बॉस की टोकरी, चप्‍पल, झुमर, चुड़ी कंगन, झाडु, राखी, झूमर, अगरबत्‍ती, दोना पत्‍तल, एल.ई.डी.बल्‍ब, धनीया, मिर्च, मसाला, कटलरी सामग्री, भगवान की पोषाख, जैविक खाद, पत्‍तल दौने एवं कटलरी, पापड़, सजावटी सामान, मीनाकारी से सजेगा।

==================

जिला स्तरीय युवा संगम मेले का आयोजन 7 मार्च को शासकीय पीजी कॉलेज सुवासरा में

युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया और अन्य जानकारियां दी जाएंगी

मंदसौर 6 मार्च 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 07 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय पी. जी. कॉलेज परिसर, सुवासरा जिला मदंसौर में युवा संगम मेले का आयोजन किया जाएगा। बेरोजगार युवा रोजगार मेले का लाभ उठाए। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजको द्वारा आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया जाएगा। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा आवेदकों की काउंसिलिंग कर केरियर मार्ग दर्शन व परामर्श दिया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएंगी।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}