Uncategorized

मालवी गुजराती प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

80 प्रतिभाओं का गुप्ता ने किया सम्मान

दलौदा
मालवी गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति जिला मंदसौर के तत्वाधान में बंजारी बालाजी परिसर पानपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं 12वीं व खेल, कला, साहित्य के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा शासकीय सेवा में नियुक्त व शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले 80 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरेंद्र पाटीदार, दिलीप मालवी मल्हारगढ़ शाखा प्रबंधक, बाबूलाल अ.भा. कुंभकार महासंघ जिलाध्यक्ष मंदसौर, अरविंद प्रजापति मंजू इंटरप्राइजेज कालाकोट, रामचंद्र प्रजापति ताराखेड़ी उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए उन्हें खूब मेहनत कर आगे बढ़ाने की बात कही। बद्रीलाल प्रजापति रतलाम (मोटीवेटर स्पीकर) द्वारा कक्षा 10 वी में 7 कक्षा 12वीं में टॉप 8 बच्चों को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। शील्ड व प्रमाण पत्र समाजसेवी अरविंद प्रजापति कालाकोट द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में रोडीराम प्रजापति सैलाना ने अपने जीवन के अनुभव सुनाते हुए कहा कि जीवन में कभी भी हार न मानते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। एंकर पवन प्रजापति सनावदा ने भजन राम आएंगे तो…. गीत गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।

  • इससे पहले मालवी गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति जिला मंदसौर के अध्यक्ष कारूलाल नागौरे प्रजापति मंदसौर ने व समिति के सदस्यों सर्व श्री बाबूलाल अरनिया देव, मोहनलाल देवास देवड़ा, विजय गरोड़ा, धन्नालाल तितरोद,बओमप्रकाश मल्हारगढ़, मूलचंद देवास देवड़ा, ओंकारलाल बढ़ियाखेड़ी, डॉक्टर किशोर गुराडिया, राधेश्याम मुंदेडी, मदनलाल कोटडी, मदनलाल नागौरे, कंवरलाल सेमलिया हीरा, शिवनारायण टकरावद, शालग्राम सेमली, मदनलाल कंघट्टी ,कंवरलाल राकोदा,शंकरलाल जाजली, दशरथ पालसोड़ा, डॉ. किशोर धंधोड़ा, ओंकारलाल अमलावद ,दशरथ गांधीगांव, भेरुलाल साबाखेड़ा,डॉक्टर अम्बालालजी रेवास देवड़ा, कमलेश मंदसौर, विनोद डोराना, श्यामलालजी अध्यापक पिण्डा, श्यामलाल गोपालपुरा, दिलीप पानपुर, शंकरलाल की दावतखेड़ी, मुरली पानपुर, लक्ष्मीनारायण नागोरी मंदसौर, दिनेश साबाखेड़ा, दौलतराम नाहरगढ़, बगदीराम रीछा लालमुहा,दिनेश पटवारी, डॉ दिलीप नागौरे आदि ने अतिथियों का पुष्प मालाओ से स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन समाजसेवी बाबूलाल प्रजापति आकतवासा, रामेश्वरजी प्रजापति जमुनिया कला नीमच, तथा स्व. रघुनाथ प्रजापति चिकलाना (मरणोपरांत) को प्रजापति रत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर गोपाल मंदिर खाचरोद के अध्यक्ष राधेश्याम लुनेरा, हीरालाल मंत्री, द्वारकाधीश मंदिर रतलाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल मंत्री, भादवामाता धर्मशाला के कोषाध्यक्ष श्यामलाल प्रजापति नीमच, निर्माणाधीन मंदिर बपेय्या के अध्यक्ष भेरुलाल प्रजापति समाजसेवी सुंदरलाल प्रजापति (चिकलाना), कंवरलाल प्रजापति ताराखेड़ी, गोवर्धनलाल, शिवनारायण प्रजापति आकतवासा,राजेश प्रजापति अध्यापक के अलावा बड़ी संख्या में समाजजन व बच्चे उपस्थित थे। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन सचिव सुंदरलाल प्रजापति फतेहगढ़ ने किया तथा आभार भूपेंद्र प्रजापति मंदसौर ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}