संगीत महाविद्यालय मंदसौर के विद्यार्थी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतिया

विश्व संगीत एवं योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन एवं शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर के विद्यार्थी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में उपस्थित श्रोता मंत्र मुक्त हो गए। संगीत महाविद्यालय के शिक्षक श्री निशांत शर्मा(तबला) श्री अतुल साकेत(गायन) एवं श्रीमती सन्नाली शर्मा(कथक) के निर्देशन में शास्त्रीय गायन श्री चेतन दर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें राग भीमपलासी में बड़ा ख्याल एवम छोटा ख्याल प्रस्तुत करने के पश्चात एक मीरा का भजन प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात युगल तबला वादन श्री नयन चौहान श्री विश्वेश पवार द्वारा ताल तीनताल में परंपरा के अनुसार प्रस्तुत किया गया। अंतिम प्रस्तुति समूह कथक नृत्य की रही जो की कु. धनिष्ठा व्यास कु. सलोनी ढेबाना,
कु.मासूम देववाणी, कु. राधिका साकल्ले, कु. हीया सोनी,
कु. हिमांगी जोशी द्वारा दी गई जिसमें सर्वप्रथम शिव वंदना इसके बाद ताल तीनताल में विलंबित, मध्य, द्रुत लय में प्रस्तुति देख सभी मोहित हो गए।उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थी कलाकारों की प्रस्तुतियों को बहुत सराहा। संगीत महाविद्यालय की सफल प्रस्तुतियां हेतु प्राचार्य प्रो. ऊषा अग्रवाल जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी एवम महाविद्यालय के शिक्षक श्री दीपक कुमार राव,नितेश राठौर, डॉ. अल्पना रानी गांधी सभी ने विद्यार्थी कलाकारों को बधाई दी।