विकासनीमचमध्यप्रदेश
विधायक परिहार ने किया रेवली-देवली में 25 लाख के कार्यों का लोकार्पण

नीमच। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नीमच विधानसभा के ग्राम रेवली-देवली में सामुदायिक भवन प्रांगण में 5 लाख की लागत से बने डोम, 20 लाख की लागत से बने नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, अर्जुन सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, सरपंच श्रीमती हाबुडी बाई भील, जनपद सदस्य रतन मलावत सहित गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।