सुवासरा विधानसभा में 13 अगस्त को निकलेगी तिंरगा यात्रा

श्री विनय जांगिड ने मुख्यमंत्री यादव व कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय को दिया निमंत्रण
सुवासरा -विधानसभा में एक बार फिर से श्री विनय जांगिड के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस बार भी यह तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को विधानसभा के भरतपुरा से शुरु होगी जो विधानसभा के प्रमुख नगर सीतामऊ, शामगढ़, सुवासरा से होते हुए निकाली जाएगी।
इस बार खास बात यह है की तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए श्री जांगीड़ ने मुख्य्मंत्री श्री मोहन यादव और मध्यपदेश के कद्दावर नेता केबिनेट मंत्री श्री केलाश विजयवर्गी को भी आमंत्रित किया है। जिसके बाद इस बार की तिरंगा यात्रा को लेकर श्री जांगिड के समर्थको में काफी उत्साह है और अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
बता दे की वन एवम् पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के सद्स्य श्री जांगिड लगातार कई वर्षो से सुवासरा विधानसभा में सक्रिय भूमिका में रहकर कार्य कर रहे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में श्री जांगिड ने भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। साथ ही लगातार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा, सनातन संकल्प यात्रा व अन्य धार्मिक जन जागृति यात्राओ के माध्यम से चर्चाओं में बने हुए है। यहीं वजह है की श्री जांगिड़ के प्रसंशको की संख्या क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हैं।